By better use of natural resources in Himachal, per capita income will be increased: Satendra Jain

हिमाचल में प्राकृतिक संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल कर बढ़ाई जाएगी, प्रति व्यक्ति आय : सतेन्द्र जैन,

हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद प्राकृतिक संसाधनों का बेहतर और सही तरीके से इस्तेमाल कर प्रति व्यक्ति आय बढाई जाएगी. यह बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी सतेन्द्र जैन ने सोलन में पार्टी के जन संवाद कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर प्रदेश को भगवान ने बड़े फुर्सत से बनाया है लेकिन यहां के नेताओं ने प्रदेश का उस तरीके से विकास नहीं किया और न ही इन प्राकृतिक संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल किया जिसके चलते आज हिमाचल हजारों करोड़ के कर्ज के बोझ तले दबा है. सतेन्द्र जैन आम आदमी पार्टी के बदलाव मार्च और जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों द्वारा पूछे गए सवालों का जबाब दे रहे थे.इन दिनों आम आदमी पार्टी प्रदेश के तीन मूलभूत मुद्दों शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी पर प्रदेश की सभी 68 विधानसभाओं में बदलाव मार्च और जनसंवाद कार्यक्रम चला रही है. जिसके तहत प्रदेश की जनता से सीधे संवाद किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को पहले सोलन के कसौली में, और दोपहर बाद सोलन शहर में बदलाव मार्च और जन संवाद कार्यक्रम किया गया.

सतेन्द्र जैन ने भाजपा और कांग्रेस सरकारों को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि दोनों सरकारों ने प्रदेश का विकास करने के बजाय भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जिसके चलते न तो प्रदेश के लोगों को बेहतर शिक्षा सुविधा मिल पाई और न ही स्वास्थ्य शिक्षा. इसके अलावा पेपर लीक करवाकर प्रदेश के बेरोजगारों के भविष्य के साथ खेलने का काम भी भाजपा सरकार ने किया.उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में भाजपा ने कई घोटालों को अंजाम देकर करोड़ों रुपए कमाए. इन पांच सालों में जो भी भर्तियाँ निकली वह या तो कोर्ट कचहरी में फंस कर रह गई या फिर पेपर लीक कर रद्द की गई।

भाजपा और कांग्रेस ने प्राकृतिक संसाधनों की अनदेखी कर, प्रदेश को लुटने का का किया काम

जैन ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं हैं लेकिन सरकार की अनदेखी के चलते आज पर्यटक हिमाचल आने से किनारा कर रहे हैं. आज मजबूरी में पर्यटक दुसरे देशों में जाने को मजबूर हैं. क्योंकि जितना खर्चा दिल्ली से शिमला या धर्मशाला आने के लिए आता है उससे कम खर्चे पर दुबई और स्विट्जरलैंड में लोग पहुंच जाते हैं. जहां की खूबसूरती के लोग दीवाने हैं लेकिन प्रदेश की भाजपा और कांग्रेस सरकारों ने प्रदेश की प्रकृति को संवारने के बजाए अपने घरों को सजाने का काम किया लेकिन अब यह काम इनका नहीं चलने वाला है क्योंकि अब आम आदमी पार्टी ने हिमाचल में दस्तक दे दी है जो असली मुद्दों स्कूल, शिक्षा और बेरोजगारी के मुद्दे पर बेहतर काम करती है और इन दोनों सरकारों की की सच्चाई को जनता के समक्ष लाने का काम कर रही है.

इससे पूर्व सोलन पहुंचते ही सतेन्द्र जैन ने मां शूलिनी माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और उसके बाद बदलाव मार्च में जनता से प्रदेश के मुद्दों पर जन संवाद किया.