इस स्कीम में मात्र 45 रुपये निवेश करके उठा सकते हैं सालाना 36 हजार का लाभ, जानें डिटेल्स

 इस स्कीम में मात्र 45 रुपये निवेश करके उठा सकते हैं सालाना 36 हजार का लाभ, जानें डिटेल्स

LIC Jeevan Umang Policy
एलआईसी भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। देश में बड़े पैमाने पर लोग एलआईसी को एक सुरक्षित और भरोसेमंद निवेश के विकल्प के तौर पर देखते हैं। इसी वजह से लोग किसी और स्कीम में निवेश करने की बजाए एलआईसी की स्कीम्स में निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं। एलआईसी की विभिन्न स्कीमों में निवेश करना रिस्क फ्री फैक्टर के रूप में भी देखा जाता है। इसी कड़ी में आज हम आपको एलआईसी की एक बेहद ही खास स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इस योजना का नाम एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी है। इस स्कीम में निवेश करने के बाद आपको इनकम के साथ साथ सुरक्षा का लाभ भी मिलता है। ये स्कीम एक नॉन लिंक्ड, पर्सनल, पार्टिसिपेटिंग, जीवन बीमा कवर है। इसी वजह से लोग एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी में निवेश करना पसंद करते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –
इसी कड़ी में आज हम आपको एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी के उस गणित के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें आप हर दिन 45 रुपये का निवेश करके हर साल 36 हजार रुपये का मासिक लाभ उठा सकते हैं।
अगर आप 26 साल की उम्र में एलआईसी जीवन उमंग प्लान में 4.5 लाख रुपये के इंश्योरेंस कवर के लिए आवेदन करते हैं। इस स्थिति में आपको हर महीने 1350 रुपये (प्रति दिन लगभग 45 रुपये) निवेश करना है।
LIC Jeevan Umang Policy

वहीं 30 सालों के बाद आपका प्रीमियम पेमेंट कुल 4,76,460 रुपये का हो जाएगा। ऐसे में 30 सालों के बाद आपको हर साल 36 हजार रुपये का लाभ इस स्कीम में निवेश करने के बाद मिलेगा। LIC जीवन उमंग पॉलिसी के अंतर्गत आप इसमें 15, 20, 25 या 30 सालों तक निवेश कर सकते हैं।
पॉलिसी के अंतर्गत अगर बीमित व्यक्ति के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है या उसकी मृत्यु होती है, तो ये प्लान उसे लाभान्वित करेगा। इस पॉलिसी में निवेश करने पर आपको आयकर में भी छूट मिलती है।