Gram Panchayats that achieve 100% target of Kovid-19 vaccination by November 24 will be honored - Krutika Kulhari

जिला परिषद की बैठकों में न आ कर अधिकारी विकास की राह में बन रहे रोड़ा जारी होंगे नोटिस : रमेश ठाकुर

सोलन जिला परिषद में, बैठक का आयोजन किया गया।   एडीसी   सोलन  ज़फ़र इकबाल   ने ,बैठक की अध्यक्षता की,और  जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर , विशेष रूप से उपस्थित रहे।  ग्रामीण क्षेत्रों  में आ रही दिक्कत परेशानियों ,और मांगों को लेकर, जिला परिषद सदस्य  ,बैठक में उपस्थित हुए।  लेकिन  जिन अधिकारियों ने ,उनकी समस्याओं का समाधान करना था, वह अधिकारी इस बैठक से नदारद पाए गए। जिसे देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि, जिला परिषद की बैठकों को ,अधिकारी बेहद हल्के में ले रहे है। लापरवाह अधिकारियों की वजह से ,ग्रामीण क्षेत्रों का विकास नहीं हो पा रहा है। 

जिसका खामियाजा ,प्रदेश सरकार को,चुनावों में भुगतना पड़ रहा है। अर्की का उपचुनाव ,उसका  ताज़ा उदाहरण है।  यही वजह है कि ,  एडीसी   सोलन  ज़फ़र इकबाल  ,  सोलन जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर  ने , अधिकारियों के ना आने पर, नाराज़गी जताई और उनके खिलाफ ,उचित कार्रवाई करने के आदेश भी दिए।  

वहीँ  एडीसी   सोलन  ज़फ़र इकबाल  ने, तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, कुछ अधिकारियों को जो जिम्मेवारी, पिछली बार दी गई थी, वह अभी तक उनके द्वारा पूरी नहीं की गई है।  उन्हें एक बार फिर से ,यह कार्य तेज़ी से करने के ,आदेश दिए गए हैं ।  उन्होंने कहा कि, कुछ अधिकारी बिना बताए बैठक से, अनुपस्थित पाए गए है।  उन्हें कारण बताओ नोटिस ,जारी किया जा रहा है। 
जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा कि, कुछ अधिकारी जिला परिषद की बैठकों में ,नहीं आ रहे है।  उन्होंने रोष प्रकट करते कि ,यह अधिकारी पिछली बार भी बैठकों में नहीं आए थे।  उनका यह रवैया, जिला सोलन के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में ,बाधा बन रहा है। इस लिए आज उन लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ, नोटिस  जारी  किए गए है।   उन्होंने बताया कि ,डीआरडीए  को जिला परिषद में विलय करने का प्रस्ताव भी, आज बैठक में डाला गया है।  विलय होने पर, जिला परिषद पहले से और बेहतर कार्य कर पाएगा, और  यह  कदम ग्रामीण क्षेत्रों के ,विकास में  एक मील का पत्थर साबित होगा।