सोलन जिला परिषद में, बैठक का आयोजन किया गया। एडीसी सोलन ज़फ़र इकबाल ने ,बैठक की अध्यक्षता की,और जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर , विशेष रूप से उपस्थित रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में आ रही दिक्कत परेशानियों ,और मांगों को लेकर, जिला परिषद सदस्य ,बैठक में उपस्थित हुए। लेकिन जिन अधिकारियों ने ,उनकी समस्याओं का समाधान करना था, वह अधिकारी इस बैठक से नदारद पाए गए। जिसे देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि, जिला परिषद की बैठकों को ,अधिकारी बेहद हल्के में ले रहे है। लापरवाह अधिकारियों की वजह से ,ग्रामीण क्षेत्रों का विकास नहीं हो पा रहा है।
जिसका खामियाजा ,प्रदेश सरकार को,चुनावों में भुगतना पड़ रहा है। अर्की का उपचुनाव ,उसका ताज़ा उदाहरण है। यही वजह है कि , एडीसी सोलन ज़फ़र इकबाल , सोलन जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने , अधिकारियों के ना आने पर, नाराज़गी जताई और उनके खिलाफ ,उचित कार्रवाई करने के आदेश भी दिए।