हिमाचल प्रदेश के बागवानों की आय, दोगुनी नहीं बल्कि ,चौगुनी हो सकती है। यह कोई मज़ाक नहीं है ,बल्कि हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री ने, बागबानों के लिए ,ऐसा फार्मूला निकाला है। जिस से बागबान , बिना किसी खर्च के ,अपनी आय चौगुनी कर सकते है हैं। अगर आप भी ,बागबान है तो ,आप के लिए हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री , महेंद्र सिंह ऐसी सूचना लेकर आए है। जिसे सुन कर ,आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि, हिमाचल के बागबानों के ज़हन में ,आज तक ऐसी बात क्यों नहीं आई। अगर ऐसे काबिल और दुर्गामी सोच के बागवानी मंत्री ,पहले मिल जाते तो, हिमाचल का किसान ,विश्व में सबसे अमीर ,और समृद्ध बागवान होता। आप भी अब, बेहद उत्सुक होंगे कि , आखिर बागवानी मंत्री ने, ऐसा कौन सा फार्मूला बताया है। तो आइए आप को उनके मुखारविंद से ही, आप को यह फार्मूला बताते है। गौर से सुनिए।
इस में बागवानी मंत्री ने ,जो गूढ़ ज्ञान आप को दिया है इस बात को आप गाँठ बाँध लें ,और जो करोड़ों रूपये के चार खर्चे ,आप सेब को बेचने के लिए ,वर्षों से कर रहे है ,उस से सदा के लिए छुटकारा पा लें। अगर आप ने यह बात जीवन में अपना ली तो ,आप जल्द ही मालामाल हो जाएंगे। आप को फिर से बता दें कि, यह चार खर्चे , कार्टन, ट्रे, पैकिंग, ग्रेडिंग, फल धुलाई के हैं, जो आप को करने की ,ज़रूरत नहीं है। बस टमाटर की तरफ, सेब तोड़ा , और क्रेड में डाल कर, मंडियों तक पहुंचाना है। जिस से आप का पैसा, और समय , दोनों बच जाएंगे ।
लेकिन यह फार्मूला न जाने क्यों ,कांग्रेस को पसंद नहीं आ रहा है। शायद कांग्रेस नेता , भाजपा की, अच्छी योजनाओं का हमेशा, विरोध ही करना चाहते है। इस विरोध में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने तो ,इस फॉर्मूले पर बागवानी मंत्री का, इस्तीफा ही मांग लिया। उन्होंने कहा कि, बागवानी मंत्री को बागवानी के बारे में ,कोई जानकारी नहीं है ,ऐसे में मुख्यमंत्री को चाहिए ,ऐसे मंत्री को पद से हटा,दें । उन्होंने कहा कि बागवानों के संकट काल में , मंत्री जी बागवानों की मदद करने के बजाय ,उनके साथ मजाक करने में लगे है ।
2021-09-02