Happy Diwali sent by Deputy Commissioner

सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों का उप चुनाव कार्यक्रम

सोलन जिला में पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। यह कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुरूप घोषित किया गया है। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हरी ने दी।
कृतिका कुल्हरी ने कहा कि विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत शडियाणा में प्रधान पद के लिए उप चुनाव आयोजित किया जाना है। ग्राम पंचायत पड़ग के वार्ड नम्बर-2 डढोग के सदस्य पद के लिए उप चुनाव आयोजित होना है।

उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए 13, 14 व 15 सितम्बर, 2021 को प्रातः  11.00 बजे से सांय 3.00 बजे तक सम्बन्धित पंचायत घर में नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि 16 सितम्बर, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 18 सितम्बर, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 3.00 बजे तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे।
कृतिका कुल्हरी ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर प्रथम अक्तूबर, 2021 को सम्बन्धित पंचायत घर में प्रातः 7.00 बजे से सांय 3.00 बजे तक मतदान होगा। मतगणना उसी दिन मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद की जाएगी। परिणाम की घोषणा मतगणना के उपरान्त सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाएगी।