देश की पहली ड्रोन पॉलिसी को कैबिनेट में मंजूरी

हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने देश की पहली ड्रोन पॉलिसी को कैबिनेट में मंजूरी प्रदान कर दी है। इस आधार पर अब प्रदेश में ड्रोन पर आधारित इंडस्ट्री स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार इंसेंटिव जारी करेगी। खास है कि आईटीआई में इसके कोर्स शुरू किए जाएंगे और एकैडमिक में इसके क्रेडिट मिलेंगे। प्रदेश मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश ड्रोन पॉलिसी-2022 को स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह पॉलिसी ड्रोन के उपयोग से शासन एवं सुधार (गरूड़) के आधार पर निर्मित एक समग्र ड्रोन ईको सिस्टम की परिकल्पना को साकार करती है।

इस नीति का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020, हिमाचल प्रदेश औद्योगिक निवेश नीति, हिमाचल प्रदेश स्र्टाटअप/नवाचार योजना, राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क जैसे संस्थागत संयोजन के माध्यम से डिजिटल स्काई अवसरों का उपयोग करना है, ताकि विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार कर ड्रोन क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसरों तक उनकी पहुंच सुनिश्चित की जा सके। इसका उद्देश्य ड्रोन और सक्षम प्रौद्योगिकी के उपयोग से राज्य में रोजगार के अवसर सृजित करना और प्रदेश की आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देना है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में हिमाचल प्रदेश लॉजिस्टिक्स पॉलिसी-2022 को सी स्वीकृति प्रदान की गई। यह नीति योजनाओं के क्रियान्वयन और निगरानी के लिए विभिन्न विभागों में समन्वय से राज्य के औद्योगिक विकास को सहयोग प्रदान करने की एक प्रभावशाली लॉजिस्टिक्स तंत्र की परिकल्पना को साकार करती है।

लेबर रूल्स को भी मिली हरी झंडी

प्रदेश में अंतरदेशीय कंटेनर डिपो, सामान्य सुविधा केंद्र, इंटीग्रेटिड कोल्ड चेन, लॉजिस्टिक्स पार्क, ट्रक टर्मिनल, एयर कार्गाे, गुणवत्ता प्रशिक्षण प्रयोगशाला इत्यादि विकसित करने के लिए निजी क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देकर राज्य में लॉजिस्टक्स अधोसंरचना को सुदृढ़ करना है। प्रदेश मंत्रिमंडल ने प्रस्तावित लेबर रूल्स को भी हरी झंडी प्रदान कर दी है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने लेबर लॉ को लेकर सभी सरकारों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। इसके चलते सोमवार की कैबिनेट में यह एजेंडा लाया गया। मंत्रिमंडल में पारित आदेशों के अनुसार अब हिमाचल प्रदेश के 35 अलग-अलग लेबर रूल्स के स्थान पर सिर्फ चार स्टीक रूल्स होंगे।

पशु औषधालय थाची पशु अस्पताल में स्तरोन्नत

मंत्रिमंडल ने मंडी जिला की नगर परिषद सुंदरनगर के बाड़ी में नया पशु औषधालय स्थापित करने और यहां विभिन्न श्रेणियों के दो पदों को सृजित कर भरने की भी स्वीकृति प्रदान की। बालीचौकी तहसील के अंतर्गत पशु औषधालय थाची को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत कर विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन व भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।

मंत्रिमंडल ने थुनाग तहसील के शिकावरी और कांडी पटवार वृत्त को पुनर्गठित कर नए पटवार वृत्त मुरहाग को सृजित करने की स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने कानून-व्यवस्था संबंधी मामलों के त्वरित निपटान के लिए रेलवे पुलिस स्टेशन शिमला के अंतर्गत सोलन के टकसाल में राजकीय रेलवे पुलिस की सीमा चौकी परवाणू को फिर से खोलने का भी निर्णय लिया।