कल होगी कैबिनेट बैठक, जानिए मुद्दे?

हिमाचल दस्तक, शिमला

मंगलवार को कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। इस बैठक में कई अहम मुद्दो पर चर्चा होगी। इसमें एरियर, एनटीटी, राइडर व आउट सोर्स पर चर्चा हो सकती है। मंत्रिमंडल की बैठक 31 अगस्त को होगी। दोपहर 3 बजे के बाद इस बैठक का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कर्मचारियों को संशोधित वेतन के एरियर के भुगतान पर अनौपचारिक चर्चा होगी।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की 15 अगस्त की घोषणा के बाद वित्त विभाग ने एरियर के भुगतान का फार्मूला तय कर फाइल मुख्यमंत्री की मंजूरी को भेजी है। बताया जा रहा है कि वित्त विभाग ने चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों को एरियर के एकमुश्त व अन्य वर्गों के कर्मियों को किश्तों में भुगतान का फार्मूला तय किया है।

सरकार ने संशोधित  वेतनमान के नियमों को एक जनवरी 2016 से लागू किया गया है और इसे एक जनवरी 2022 से देना शुरू किया गया है। एक जनवरी 2016 से एरियर दिया जाना है। यह करीब 12 हजार करोड़ रुपये बन रहा है। हालांकिए करीब पांच हजार करोड़ रुपये अंतरिम राहत के रूप में कर्मचारियों को दिए जा चुके हैं। ऐसे में कर्मचारियों को लगभग सात हजार करोड़ रुपये ही दिए जाने हैं।

मंत्रिमंडल बैठक से पहले जेसीसी

मंत्रिमंडल की बैठक से पहले पेंशनरों की जेसीसी की बैठक होनी है। जेसीसी की बैठक में भी रिटायर कर्मियों को वित्तीय लाभ देने बारे चर्चाहोनी है। माना जा रहा है कि जेसीसी की बैठक के बाद होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में एक लाख 90 हजार पेंशनरों की वित्तीय मांगों पर चर्चा के बाद सरकार इसके भुगतान बारे फैसला लेगी।