मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां के खिलाफ अश्लील पोस्ट हटाए YouTube, कलकत्ता हाई कोर्ट का आदेश

टीम इंडिया के धुरंधर गेंदबाज मोहम्मी शमी की वाइफ हसीन जहां के खिलाफ अश्लील पोस्ट को यूट्यूब को हटाने होंगे। इसे लेकर हसीन ने 2019 में हाई कोट से शिकायत की थी। फेसबुक ने तो एक्शन लिया था, लेकिन यूट्यूब ने ऐसा नहीं किया। अब हाई कोर्ट ने आदेश जारी किया है।

 

haseen_jahan

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां के खिलाफ अश्लील पोस्ट मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने यूट्यूब को आदेश दिया है कि क्रिकेटर की वाइफ हसीन के खिलाफ अश्लील पोस्ट को तत्काल हटाया जाए। हसीन जहां ने 2019 में हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। उनकी शिकायत थी कि पति मोहम्मद शमी के खिलाफ कनूनी लड़ाई को लेकर उनके और उनकी बेटी के खिलाफ यूट्यूब और फेसबुक पर अश्लील पोस्ट और ट्रोल किया जा रहा है।

उनकी शिकायत में ट्रोलिंग के अलावा धमकाने का आरोप भी था। इसके बारे में पुलिस का कहना था कि उन्होंने इस बारे में फेसबुक और यूट्यूब को लिखा था। फेसबुक ने तो हसीन जहां के खिलाफ पोस्ट को हटा लिए थे, लेकिन यूट्यूब ने ऐसा नहीं किया था। हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर कई आरोप लगाए थे, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। उनकी नाबालिग बेटी के लिए भी कई पोस्ट किए गए थे।
इस बारे में हाई कोर्ट के जज न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा (Justice Rajasekhar Mantha) ने फैसला सुनाते हुए कहा- ट्रोल्स की बड़ी संख्या को देखते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करना ‘बेकार’ होगा। यूट्यूब अपने प्लेटफॉर्म से ऐसे अश्लील पोस्ट हटा ले। यही नहीं, कोर्ट का आदेश है कि पति से अगल रही रहीं हसीन जहां के खिलाफ आगे भी इस तरह के कॉन्टेंट यूट्यूब पर न पब्लिश हों।

उल्लेखनीय है कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी साल 2014 में हुई थी। इन दोनों की एक बेटी भी है लेकिन शादी के चार साल बाद ही दोनों के बीच विवाद हो गया और वह अब एक दूसरे से अलग रहते हैं। हालांकि शमी शमी अपनी बेटी से मिलने अक्सर जाया करते हैं। शादी से पहले हसीन जहां मॉडलिंग करती थीं।

विवाद के बाद हसीन जहां ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें घरेलू हिंसा, मारपीट के साथ अवैध संबंध भी शामिल था। इतना ही हसीन जहां ने दावा किया था कि शमी मैच फिक्सिंग में भी शामिल रह चुके हैं। इस कारण बीसीसीआई ने कुछ महीनों के लिए उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिस्ट भी हटा दिया था लेकिन जांच के बाद ऐसा कुछ नहीं पाया गया और शमी ने एक बार फिर से मैदान पर वापसी कर अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया।