नई दिल्ली: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कर्नाटक पहुंचे राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और देश में नफरत के लिए भाजपा और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि बीजेपी नफरत फैलाकर देश को बांट रही है. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के अलग-अलग मसलों पर सवालों का जवाब दिया. राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर की उम्मीदवारी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ये दोनों कद्दावर नेता हैं और उनकी अपनी समझ है. उन्हें रिमोट कंट्रोल कहना, उन दोनों का अपमान होगा.
हाल ही में पीएफआई पर बैन के संबंध में सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरा मानना है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि नफरत फैलाने वाला व्यक्ति कौन है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस समुदाय से आते हैं, नफरत फैलाना और हिंसा एक राष्ट्रविरोधी कार्य है और हम ऐसे लोगों के खिलाफ लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश को बांट रही है और कांग्रेस जोड़ रही है. नफरत और बंटवारे के खिलाफ ही हमारी यात्रा है. उन्होंने आगे कहा कि आरएसएस ने अंग्रेजों की मदद की और सावरकर ने अंग्रेजों के लिए काम किया.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…