हिमाचल प्रदेश के सबसे पुराने शैक्षणिक संस्थानों की सूची में शामिल ‘राजकीय महाविद्यालय नाहन’ (Nahan College) ने ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन (Old Student Association) का गठन किया है। इसके अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी प्रसिद्ध शिक्षाविद व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य प्रो. अमर सिंह चौहान को सौंपी गई है।
महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डाॅ. वीना राठौर के प्रयास से 26 मार्च 2023 (रविवार) को एसोसिएशन का जनरल हाउस आयोजित किया जा रहा है। महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर चुके ओल्ड स्टूडेंट्स को इसमें हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। हालांकि, मौजूदा में उपलब्ध संचार माध्यमों के जरिए छात्रों को संपर्क किया जा रहा है, लेकिन महाविद्यालय प्रशासन का तर्क है कि जिन छात्रों तक संदेश नहीं भी पहुंच रहे हैं, वो भी जनरल हाउस में आकर विचार रख सकते हैं।
दरअसल, नाहन महाविद्यालय का इतिहास पांच दशक से भी पुराना है। महाविद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों ने न केवल प्रदेश व देश में बल्कि विदेशों में भी काबिलियत का डंका बजाया है। शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र है, जहां इस महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों ने अपनी प्रतिभा न बिखेरी हो।
ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन ने जनरल हाउस (General House)को लेकर एजेंडा भी तय किया है। इसके मुताबिक महाविद्यालय के उत्थान में एसोसिएशन की भागीदारी को प्रमुख रखा गया है। साथ ही एसोसिएशन को मजबूत बनाने को लेकर भी ठोस कदम उठाए जाएंगे। भविष्य में एसोसिएशन द्वारा गेट टू गेदर व कल्चरल फेस्ट के अलावा सदस्यता बढ़ाने पर भी चर्चा की जाएगी।
महाविद्यालय की बतौर प्रधानाचार्य डॉ. वीना राठौर कमान संभाल रही हैं। खास बात ये है कि डाॅ. वीना भी इसी महाविद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर चुकी हैं। महाविद्यालय की छात्रा ही प्रधानाचार्य के पद पर काबिज हैं।
उधर, महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डाॅ. वीना राठौर ने कहा कि महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर चुके छात्र ओएसए का हिस्सा बन सकते हैं। उनका कहना था कि फिलहाल व्हाटस एप्प पर ग्रुप बनाया गया है, इसमें सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि जनरल हाउस में अधिक से अधिक सदस्य हिस्सा लेंगे।
महाविद्यालय की ओल्ड एसोसिएशन का व्हाट्सएप्प ग्रुप ज्वाइन करने के लिए प्रधानाचार्य को 88945-38535 या 82192-78733 पर मैसेज भेजा जा सकता है।