क्या फोन कैमरे से क्लिक कर सकते हैं DSLR जैसी फोटो? यहां जानें सभी सवालों के जवाब

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे-वैसे स्मार्टफोन की दुनिया में भी एक से एक नए फोन लॉन्च हो रहे हैं. इन फोन के सॉफ्टवेयर से लेकर कैमरे की क्वालिटी तक में हर रोज़ तरक्की हो रही है. मोबाइल कंपनियां फोन कैमरा में अलग अलग फीचर लॉन्च कर रही हैं. हालांकि इन सभी फीचर्स के बावजूद मोबाइल फोन में DSLR कैमरे जैसी क्वालिटी नहीं मिलती है. इसके कई कारण हैं जैसे DSLR कैमरे का लेंस और फोन के लेंस में बहुत अंतर होता है. DSLR केवल बेहतरीन फोटो खींचने के मकसद से बनाया जाता है लेकिन फोन में अच्छा कैमरा होने के अलावा और भी कई चीजें मायने रखती हैं.

मोबाइल फोन के कैमरे और DSLR में कई अंतर है.

अब सवाल ये उठता है कि इतने अंतर के बावजूद फोन के कैमरे से DSLR जैसी तस्वीर कैसे क्लिक कर सकते हैं? आइए पहले DSLR कैमरा और मोबाइल कैमरा में बेसिक अंतर जानते हैं…

DSLR और फोन के कैमरे में अंतर
DSLR और फोन कैमरे में कई अंतर है. आइए एक-एक करके उनके बारे में जानते हैं.

1-सेंसर को DSLR की बैकबोन कहा जाता है.  DSLR और फोन कैमरे में सबसे बड़ा अंतर सेंसर का है. जितना बड़ा सेंसर होगा उतनी ज्यादा लाइट कैप्चर होगी. और ये फीचर तस्वीर को बेहतरीन बनाता है. यही कारण है कि मोबाइल कैमरा कम लाइटिंग में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाता है.

2-दूसरा पॉइंट है अपर्चर. कैमरा में अपर्चर के डायमीटर को बड़ा या छोटा किया जाता है जिससे लाइट कैमरे के लेंस में एंटर करती है. अपर्चर का इस्तेमाल कर लाइट को जरूरत अनुसार बढ़ा या घटा सकते हैं. DSLR में ये फीचर होता है लेकिन मोबाइल फोन कैमरे में इस तरह के फीचर नहीं होता है.

3-लेंस- DSLR को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि इसमें अलग अलग तरीके के लेंस लग जाते हैं. जरूरत के हिसाब से लेंस को चेंज किया जा सकता है, लेकिन मोबाइल फोन में लेंस इंटरनल होते हैं. हालांकि अब मोबाइल फोन के लिए बहुत से लेंस भी मार्केट में उपलब्ध हैं.

ये कुछ अंतर है जो DSLR को मोबाइल फोन कैमरा के बीच है. फोन में DSLR जैसी तस्वीर तो क्लिक नहीं कर सकते हैं लेकिन ऐसे कई तरीके हैं जिससे फोन के कैमरे की क्वालिटी बढ़ाई जा सकती है.

कैसे बढ़ाएं मोबाइल फोन कैमरे की क्वालिटी
मोबाइल फोन कैमरे की क्वालिटी बढ़ाने के लिए सबसे पहले फोन में कैमरे से जुड़ी सेटिंग को अच्छे से चेक करें. नए फोन में अब एक नया फीचर एड किया गया है जिसे सिनेमेटिक कहते हैं. सिनेमेटिक में कुछ ऑप्शन दिए होते हैं जिनसे रातों में भी अच्छी तस्वीर क्लिक की जा सकती है.

साथ ही लाइट बढ़ाने के लिए कुछ फीचर ऐड किया गया है. इसके साथ ही अब प्रीमियम रेंज के मोबाइल में आपको प्रोफेशनल मोड का ऑप्शन भी मिलता है. इस प्रोफेशनल मोड में जाकर अपने हिसाब से आईएसओ, क्लिक स्पीड और ग्रिड लाइन सही कर सकते हैं.

इसके अलावा मोबाइल फोन के लिए ऑनलाइन छोटे लेंस मिलते हैं जो फोन के कैमरे में लगाकर इस्तेमाल किए जाते हैं. हालांकि ये लेंस DSLR की क्वालिटी तो नहीं लेकिन फोटो को फोन के मुकाबले बेहतर बनाता है.

तीसरा तरीका ये कुछ Apps के रूप में मौजूद है जिनके माध्यम से तस्वीरों को एडिट कर उसे आकर्षित बना सकते हैं.

नीचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं –
1.Pixtica ऐप इन दिनों बहुत चर्चा में है. इसमें आप तरह-तरह से फोटो क्लिक करने से पहले ही उसका कलर टेम्परेचर और ISO चेंज कर सकते हैं.

2.Pro-cam X भी फोटो एडिटिंग में अच्छा खासा मशहूर है.