Canara Bank 666 Special FD Scheme: वायरल वीडियो में कुछ लोग केनरा बैंक की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम बेचते नजर आ रहे हैं। बताते हैं कि यह वीडियो मुंबई के उपनगरीय इलाके का है।
नई दिल्ली:केनरा बैंक ने पिछले दिनों खास फिक्स्ड डिपॉजिट योजना (Special FD Scheme) लॉन्च की थी। बैंक के अनुसार, 666 दिनों की एफडी स्कीम में इनवेस्टमेंट पर 7% ब्याज मिलता है। सीनियर सिटिजंस के लिए 666 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम में ब्याज दर 7.5% है। सरकारी बैंक ने 7 अक्टूबर को यह स्कीम शुरू करते हुए ‘इनवेस्टमेंट पर अधिकतम रिटर्न’ का दावा किया था। फेस्टिव सीजन में बैंक को अच्छे-खास टर्नआउट की उम्मीद है। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक प्रचार हो रहा है! एक वायरल वीडियो में कुछ लोग सड़कों पर केनरा बैंक की एफडी बेचते दिख रहे हैं। ट्विटर पर शेयर वीडियो मुंबई के उपनगरीय इलाके का बताया जा रहा है। एक हाथ में ब्रीफकेस और दूसरे में माइक लिए कथित रूप से बैंक कर्मचारी लोगों को स्कीम के फायदे समझा रहे हैं। साथ में ब्रोशर लिए दो-तीन लोग और हैं। जो दुकान-प्रतिष्ठान जाकर 666 FD कराने की गुहार कर रहे हैं। एनबीटी ऑनलाइन वीडियो से जुड़े सभी दावों की पुष्टि नहीं करता है।
ट्विटर पर एक और वीडियो भी शेयर हो रहा है। इसमें युवाओं को पीठ पर केनरा बैंक की FD स्कीम के पोस्टर्स लटकाए देखा जा सकता है। यह साफ नहीं है कि वीडियो कहां का है। कुछ लोगों ने कमेंट किया है कि केनरा बैंक ऐसा इसलिए कर रहा है ताकि पंजाब नैशनल बैंक (PNB) को पछाड़ सके। फिच रेटिंग्स के अनुसार, PNB देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है।