Cancer Treatment: कैंसर के इलाज के लिए विख्यात है तिब्बती चिकित्सा पद्धति, धर्मशाला में रखी थी नींव
डॉ. येशी ढोंडेन ने रखी थी तिब्बती पद्धति से कैंसर के इलाज की नींव (फाइल)
हिमाचल प्रदेश का धर्मशाला सिर्फ तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के निवास स्थान के लिए ही नहीं बल्कि तिब्बती पद्धति के जरिये कैंसर जैसे रोग के इलाज के लिए दुनिया भर में विख्यात है। दुनिया भर में कैंसर से पीड़ित कई लोग धर्मशाला में इलाज करवाने के लिए तिब्बती क्लीनिकों में आते हैं। हालांकि, तिब्बती पद्धति से उपचार करवाने वाले मरीजों का भी अपना-अपना मत है। कई मरीज कहते हैं कि उनका कैंसर एलोपैथी के बजाय तिब्बती पद्धति से ठीक हो गया जबकि कई का कहना है कि इस पद्धति से उन्हें कोई स्वास्थ्य लाभ नहीं हुआ। तिब्बती पद्धति से कैंसर का इलाज करने वाले पद्मश्री डॉ. येशी ढोंडेन का कुछ अरसा पहले ही 94 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनके पास दुनिया भर से कैंसर का इलाज करवाने के लिए लोग आते थे। डॉ. येशी के मैकलोडगंज स्थित क्लीनिक में अब उनके शिष्य डॉक्टर कैंसर रोगियों का इलाज करते हैं।