वार्ड नंबर 4 में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चुनावी सभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि सोलन में केवल भाजपा ही विकास करवा सकती है क्योंकि प्रदेश में और केंद्र में दोनों स्थानों पर भाजपा का शासन है इसलिए वह किसी भी तरह से आर्थिक तंगी नहीं आने देंगे। विकास के नए आयाम लिखे जाएंगे इसके लिए यहां की जनता को भाजपा प्रत्याशी स्वाति को विजय दिलानी होगी । इस घोषणा के बाद क्षेत्र वासियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। स्वाति के चुनाव अभियान को भी मानो अंतिम दौर में सीएम संजीवनी मिल गई है।
प्रत्याशी स्वाति ने कहा कि मुख्यमंत्री का दौरा उनके चुनाव अभियान के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा | मुख्यमंत्री के आने से कार्यकर्ताओं में भारी जोश दिखा और वह बहुत अधिक संख्या में उनके स्वागत के लिए आए जिसे देख कर उन्हें प्रतीत हो रहा है कि वह भारी मतों से जीत हासिल करेंगी |