एनएचएम भर्ती परिणाम के इंतजार में उम्मीदवार; नहीं निकला 326 पदों का रिजल्ट, अभ्यर्थी परेशान

एनएचएम में विभिन्न श्रेणियों के 326 पदों पर हुई भर्ती का परिणाम अभी तक नहीं निकल पाया हैं। हजारों उम्मीदवार पिछले तीन महीनों से रिजल्ट के इंतजार में हैं, लेकिन अभी तक रिजल्ट नहीं निकल पाया हैं। रिजल्ट न निकलने के कारण बेरोजगारों को मानसिक तौर पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। रिजल्ट की जानकारी के लिए उम्मीदवार एनएचएम के हैल्पलाइन नंबर पर कॉल करते हैं, लेकिन वहां से भी उन्हें कोई सहायता नहीं मिल रही हैं। उम्मीदवारों का कहना है कि दिसंबर के महीने में एनएचएम की भर्ती आई थी, जिसमें 326 पद विभिन्न पोस्टों के लिए थी। इसमें डॉक्टर, फार्मसिस्ट, लैब टेक्नीशियन, पैरा मेडिकल स्टाफ और अन्य पद भी शामिल है। इसका एग्जाम पहली मई को हुआ था, फिर रिजल्ट के बाद 28 मई से पहली जून तक इसका डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन चला। तब से लेकर आज तक रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

वहीं, दूसरी ओर एनएचएम प्रबंधन ने कहा था कि दूसरे सप्ताह में रिजल्ट आ जाएगा, लेकिन अब दूसरा सप्ताह भी खत्म होने को आया है। उम्मीदवारों का कहना है कि रिजल्ट न निकलने के कारण उन्हें मानसिक रूप से भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोजगार न होने से जहां परिवार चलाने में दिक्कतें आ रही है। वहीं उम्र बढऩे के साथ वह अन्य भर्तियों के लिए अयोग्य हो रहे है। गौर रहे कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से जो भर्तियां करवाई गई है, उनके लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई थी। कई उम्मीदवार ऐसे है, जो इस उम्र तक पहुंच चुके हैं। ऐसे में उन उम्मीदवारों के लिए अन्य भर्तियों के लिए आवेदन का समय भी नहीं बचा है।

सरकार के पास भेजी फाइल, मंजूरी मिलते ही घोषित होंगे नतीजे

एनएचएम के मिशन निदेशक हेमराज बैरवा का कहना है कि डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद एजेंसी ने एनएचएम के रिजल्ट भेज दिया था, लेकिन उसमें कुछ गलतियां थी। गलतियों को ठीक करवाने के लिए एनएचएम ने दोबारा एजेंसी को रिजल्ट भेज दिया गया था। ऐसे में अब एजेंसी ने एनएचएम को दोबारा ठीक करके रिजल्ट भेज दिया है। एनएचएम से अब सरकार की अनुमति के लिए फाइल भेज दी गई हैं। अनुमति मिलते ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। जल्द रिजल्ट घोषित होने वाला हैं। उम्मीदवारों को ज्यादा परेशानी लेने की जरूरत नहीं हैं।

जेईई एडवांस्ड-2022 के प्रश्न पत्र जारी

नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे ने जेईई एडवांस्ड 2022 के क्वेश्चन पेपर जारी कर दिए हैं। अब पेपर-1 और 2 जेईई एडवांस्ड के पोर्टल पर मौजूद हैं। जो भी उम्मीदवार इस साल जेईई एडवांस्ड 2022 में शामिल हुए थे, वे क्वेश्चन पेपर को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

आज से गेट के लिए पंजीकरण

नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर द्वारा 30 अगस्त से ग्रेजुएट एप्टीच्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जाएगा। एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भरे जा सकेंगे। परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है, लेकिन लेट फीस के साथ सात अक्तूबर तक फॉर्म जमा किए जा सकते हैं। महिला उम्मीदवारों के लिए 30 सितंबर तक
प्रति पेपर 850 रुपए और उसके बाद 1,350 रुपए शुल्क है।

नीट पीजी की काउंसिलिंग स्थगित

नई दिल्ली। मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी ने नीट पीजी काउंसिलिंग 2022 को स्थगित कर दिया है। एमसीसी ने इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। हालांकि, अभी नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नीट पोस्ट ग्रेजुएट काउंसिलिंग 01 सितंबर, 2022 से शुरू होनी थी। नेशनल मेडिकल कमीशन यानी एनएमसी के दिशा-निर्देश के आधार पर मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी ने फिलहाल इसे टाल दिया है। बताया गया है कि नीट पीजी काउंसिलिंग प्रक्रिया नए कालेज और सीट संख्या में बढ़ोतरी को लेकर टाली गई है, जिससे कि ज्यादा उम्मीदवारों को प्रवेश मिलने का रास्ता साफ हो सकेगा।