मल्टी टास्क वर्कर भर्ती के लिए आए अभ्यर्थियों ने फिर हंगामा ,कसौली चौक में जमकर नारेबाजी की

14 अक्टूबर 2022

 मल्टी टास्क वर्कर भर्ती के लिए आए अभ्यर्थियों ने फिर हंगामा ,कसौली चौक में  जमकर नारेबाजी की

Conflict over recruitment of multi task worker in Kasauli

केंद्रीय अनुसंधान संस्थान (सीआरआई) कसौली में मल्टी टास्क वर्कर भर्ती के लिए आए अभ्यर्थियों ने फिर हंगामा कर दिया। कसौली चौक में जमकर नारेबाजी की। हैरत की बात यह है कि कंपनी अभ्यर्थियों को भर्ती के लिए संस्थान के बजाय होटल में बुला रही है। इससे अभ्यर्थियों में रोष है। इस बीच अभ्यर्थियों ने एसडीएम कसौली को ठेकेदार के खिलाफ शिकायत पत्र सौंपा।

अभ्यर्थियों ने उपमंडलाधिकारी कसौली को शिकायत पत्र में बताया कि भर्ती के लिए संबंधित ठेकेदार पहले 40,000 रुपये देने के बात कह रहा था। वीरवार को भर्ती देने आए अभ्यर्थियों से ठेकेदार ने 12-15 हजार रुपये की मांग कर रहा है।

हालांकि सीआरआई प्रशासन ने भर्ती प्रक्रिया को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी न होने की बात कही है। संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया को लेकर संबंधित कंपनी से कागजात मांगे हैं और कंपनी से कोई करार नहीं हुआ है।
वहीं उपमंडलाधिकारी ने भर्ती प्रक्रिया की जांच को पुलिस को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार सीआरआई कसौली में मल्टी टास्क वर्कर के 156 पदों के लिए भर्ती की जानी है। इसे लेकर सीआरआई ने टेंडर लगाए थे। इसमें 150 कंपनियां आई थीं। समय पूरा होने के बाद कंप्यूटरीकृत ढंग से कंपनी का चयन हुआ था।
चयनित कंपनी प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए दस्तावेजों को जमा करवाने के लिए पत्र लिखा गया। अभी तक कंपनी ने कोई पत्र संस्थान में जमा नहीं करवाया है जबकि भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को बुलाना शुरू कर दिया। कुछ माह पहले भी ऐसा मामला आया था। उस दौरान भर्ती के लिए उम्मीदवारों से कंपनी ने पैसे मांगे थे जिस पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया और कंपनी के बारे में जानकारी जुटाई।

कांग्रेस और आप नेता अभ्यर्थियों के साथ
भर्ती प्रक्रिया मामला गर्माता जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस भी शामिल हो गए हैं। वीरवार को कांग्रेस प्रदेश महासचिव विनोद सुल्तानपुरी अभ्यर्थियों से मिले। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी तरह भ्रष्टाचार को बढ़ावा नहीं देने दिया जाएगा।
जांच के बाद संस्थान भी करेगा कार्रवाई
संस्थान ने भर्ती प्रक्रिया के लिए अभी संबंधित कंपनी से दस्तावेज मांगे हैं। मल्टी टास्क भर्ती के लिए कोई भी करार कंपनी के साथ नहीं किया गया है। एल वन सिलेक्ट होने के बाद कंपनी के साथ करार होता है। उसी आधार पर भर्ती प्रक्रिया होती है। एसडीएम कसौली के पास भर्ती के लिए कंपनी की शिकायत पहुंची है जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। संस्थान भी इसमें अपनी रिपोर्ट देगा। अगर कंपनी डिफाल्टर पाई जाती है तो इसे जैम पॉर्टल पर ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।
-डॉ. यशवंत कुमार, सहायक निदेशक और जन संपर्क अधिकारी
सीआरआई कसौली