एक दिव्यांग की लाइफ़ कितनी मुश्किल होती है, इसका हम अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते. कोई उन्हें दया की दृष्टि से देखता है तो कोई हीन दृष्टि से. कई दिव्यांगों ने ये साबित किया है कि मौका मिले तो वो सफ़लता की ऊंचाइयां छूने का दम रखते हैं. इंटरनेट पर ऐसे ही एक दिव्यांग दंपत्ति का वीडियो सामने आया है.
बोल-सुन नहीं सकते, हाथ का स्वाद बोलता है
इंटरनेट के समंदर पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर दिव्यांगों के प्रति सम्मान कई गुना ज़्यादा बढ़ जाएगा. चाहे दुनिया की कोई भी चीज़ चख लो, सड़क किनारे मिलने वाली पानीपुरी उसके सामने फीकी ही लगेगी. नासिक की सड़कों पर भी एक कपल पानीपुरी बेचता है. ये रेहड़ी इसलिए खास है क्योंकि इसको चलाने वाले न बोल सकते हैं और न ही सुन सकते हैं. लेकिन, उनके हाथों का स्वाद बोलता है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की वीडियो
panipuri
इस दंपत्ति के वीडियो को Street Food Recipe नाम के इंस्टाग्राम पेज के ज़रिए शेयर किया गया है. वीडियो में ये दंपत्ति साइन लैंग्वेज के ज़रिए लोगों को अपने स्टॉल पर आने का न्यौता देते नज़र आ रहे हैं. ये दंपत्ति हर चीज़ घर पर बनाता है. इस रेहड़ी पर पानीपूरी, दही पूरी दोनों मिलती है. पानीपुरी बेचने के साथ ही ये दंपत्ति रेहड़ी की साफ़-सफ़ाई का भी ध्यान रखता है.
ये स्टॉल जात्रा होटल, अदगांव नाका, नासिक में स्थित है. ये वीडियो 28 अगस्त, 2022 को अपलोड किया गया था. इस पर 4.1 लाख से भी ज़्यादा लाइक्स आ चुके हैं.