
1 of 5
धुंध के बीच बत्ती जला आनंद विहार के पास से गुजरते वाहन – फोटो : ANI
दिल्ली-एनसीआर में कड़े प्रतिबंधों के बावजूद वायु प्रदूषण दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 329 (बहुत खराब) श्रेणी में है। आनंद विहार में पीएम 2.5 का औसत एक्यूआई 380 और पीएम 10 का स्तर 441 रहा। उधर, हवा में बढ़े प्रदूषण के चलते अक्षरधाम के पास धुंध नजर आई। कम दृश्यता के चलते वाहनों की हेड लाइटें ऑन रहीं। मौसमी बदलाव के साथ हवा की गुणवत्ता पर असर पड़ना शुरू हो गया है। बीते 24 घंटे में हवा की रफ्तार धीमी पड़ते ही दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है।

2 of 5
धुंध के बीच गुजरते वाहन – फोटो : ANI
पराली का धुआं भी हवा की सेहत पर असर डाल रहा है। वायु मानक एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिनों तक हवा बहुत खराब से खराब श्रेणी में बनी रहेगी।

3 of 5
धुंध से ढका अक्षरधाम का मंदिर – फोटो : ANI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 354 के साथ बेहद खराब श्रेणी में रहा। वहीं, 373 एक्यूआई के साथ गाजियाबाद की हवा सबसे खराब दर्ज की गई है। सबसे कम 315 एक्यूआई फरीदाबाद का दर्ज किया गया है। इससे एक दिन पहले दिल्ली समेत एनसीआर के सभी शहरों की हवा खराब श्रेणी में रही थी। दिल्ली का एक्यूआई 271 और ग्रेटर नोएडा का सबसे कम 243 एक्यूआई दर्ज किया गया था।

4 of 5
इंडिया गेट के पास छायी धुंध – फोटो : ANI
1082 जगहों पर पराली जलाने की घटनाएं रिकॉर्ड
केंद्र की वायु मानक संस्था सफर इंडिया के मुताबिक, गुरुवार को बीते 24 घंटे में 2.5 से बड़े कणों की पीएम 10 में 52 फीसदी हिस्सेदारी रही है। पीएम 10 का स्तर 238 और पीएम 2.5 का स्तर 158 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रिकॉर्ड किया गया है। उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में 1082 जगहों पर पराली जलने की घटनाएं रिकॉर्ड की गई हैं। इसका दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण में प्रभाव दर्ज किया गया है।
केंद्र की वायु मानक संस्था सफर इंडिया के मुताबिक, गुरुवार को बीते 24 घंटे में 2.5 से बड़े कणों की पीएम 10 में 52 फीसदी हिस्सेदारी रही है। पीएम 10 का स्तर 238 और पीएम 2.5 का स्तर 158 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रिकॉर्ड किया गया है। उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में 1082 जगहों पर पराली जलने की घटनाएं रिकॉर्ड की गई हैं। इसका दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण में प्रभाव दर्ज किया गया है।

5 of 5
अक्षरधाम के पास धुंध के बीच वाहनों की जलीं लाइटें – फोटो : ANI
गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई
-दिल्ली- 354
-फरीदाबाद- 315
-गाजियाबाद- 373
-ग्रेटर नोएडा- 368
-गुरुग्राम- 362
-नोएडा -354
-दिल्ली- 354
-फरीदाबाद- 315
-गाजियाबाद- 373
-ग्रेटर नोएडा- 368
-गुरुग्राम- 362
-नोएडा -354