अक्षय कुमार एक बार फिर से अपनी एक नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म से संबंधित उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में अक्षय एक पगड़ीधारी सिख के रूप में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद फिल्म को लेकर प्रशंसकों में उत्सुकता बढ़ गई है.
कैप्सूल गिल है अक्षय की नई फिल्म
दरअसल, ये तस्वीर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म कैप्सूल गिल से जुड़ी है. ये फिल्म बायोपिक होगी माइन इंजीनियर जलवंत सिंह गिल की. हाल में अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म कैप्सूल गिल में उनके फर्स्ट लुक को शेयर किया गया है. इस लुक में अक्षय ने अपने सिर पर पगड़ी और दाढ़ी बढाई है. इस लुक में उनका अंदाज काफी जुदा नजर आ रहा है.
बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार माइन इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभाएंगे. ऐसे में ये जानना महत्वपूर्ण होगा कि आखिर जसवंत सिंह गिल हैं कौन, जिन पर अक्षय कुमार फिल्म बना रहे हैं. तो चलिए जानते हैं उनके बारे में.
कौन हैं ‘कैप्सूल मैन’ जसवंत सिंह गिल?
जसवंत सिंह गिल को कोयले की खान का कोह-ए-नूर, कैप्सूल मैन जैसे नामों से जाना जाता रहा है. अमृतसर में पैदा हुए इंजीनियर गिल ने आईआईटी आईएसएम से इंजीनियरिंग की थी. 1965 बैच के छात्र रहे जसवंत सिंह गिल ने 13 नवंबर 1989 में पश्चिम बंगाल की महावीर कोयला खान में 300 फीट नीचे फंसे 65 कोयला कर्मियों की जान बचाई थी. उस समय वे एडिशनल चीफ माइनिंग इंजीनियर थे. इन श्रमिकों की जान बचाने के लिए इंजीनियर गिल ने स्टील का कैप्सूल बनाया था. उन्हें भारत सरकार ने वर्ष 1991 में सर्वोत्तम जीवन रक्षक पदक से सम्मानित किया था.
बचाई थी श्रमिकों की जान
रानीगंज में एक कोयला खदान में बाढ़ आने से कई 71 श्रमिक पानी से भरे खदान में फंस गए थे. ऐसे में जसवंत और उनकी टीम ने बचाव अभियान चलाया और स्टील कैप्सूल के जरिए फंसे हुए श्रमिकों को एक-एक करके बाहर निकालना शुरू किया. बता दें कि इस ऑपरेशन को आज तक का सबसे बड़े कोयला खदान बचाव अभियान में से एक माना जाता है.
जसवंत सिंह गिल को उनके प्रयास के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति रामास्वामी वेंकटरमन की तरफ से सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया था. साल 2019 में अमृतसर में जसवंत सिंह गिल का निधन हो गया. जिस नाम कैप्सूल गिल नाम से इंजीनियर गिल जाने गए उसी नाम को उनकी बायोपिक का टाइटल चुना गया है.