– ठाणा पंचायत के धर्मपुर में पेयजल किल्लत के चलते ग्रामीणों ने की नारेबाजी
– इंटक प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित के समक्ष ग्रामीणों ने रोया दुखड़ा
बद्दी ।
दून हल्के की ग्राम पंचायत ठाणा के गांव धर्मपुर की हरिजन बस्ती में पेयजल किल्लत के चलते ग्रामीणों ने दून विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हरिजन बस्ती में तीन दिन में 1 बार पानी आ रहा है और वह भी पर्याप्त नहीं है। हालात यह हैं कि पिछले 3 साल से हरिजन बस्ती में पेयजल किल्लत से लोग जूझ रहे हैं। जनप्रतिनिधियों व विभाग को शिकायत और बार बार अपनी व्यथा सुनाने के बाद भी तीन साल से हरिजन बस्ती के लोगों की कोई नहीं सुन रहा। पेयजल किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने अपनी जहां दुधारू पशु तक बेच दिए वहीं उनके आए के स्त्रोतों पर भी पेयजल किल्लत की मार पड़ रही है। किराए के लिए बनाए गए कमरे खाली पड़े हैं पानी न होने के कारण किराएदारे तक कमरों में नहीं टिकते। मौके पर पहुंचे इंटक प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित के समक्ष ग्रामीणों ने अपना दुखड़ा रोया। जिसके बाद इंटक प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित ने एक्सईएन आईपीएच देवराज चौहान से मौके पर ही बात की। जिस पर विभाग की तरफ से जल्द इस समस्या का निवारण करने की बात कही गई।
हरिजन बस्ती के वीनू, मोनी, मीना, नीशू, निर्मला, रानी, मनजीत, चरणों, जसप्रीत, जमुना, सोनी, नक्षत्रो, पिंदर, जगीरो, अमरजीत, प्यारा व निर्मला ने बताया कि ठाणा पंचायत के गांव धर्मपुर की हरिजन बस्ती में पिछले 3 साल से पेयजल किल्लत से लोग जूझ रहे हैं। लोगों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। पेयजल किल्लत के चलते उन्होंने अपने दुधारू पशु तक बेच दिए। लोगों ने बताया कि घर में आमदनी के लिए बनाए गए कमरों में किराएदार नहीं टिकते। एक तो पहले की रोजगार नहीं है वहीं पशु बेचने और कमरे खाली होने के कारण उन्हें चौतरफा मार पड़ रही है। कई बार उन्होंने जनप्रतिनिधियों व विभाग को शिकायतें कि लेकिन फिर भी कोई समाधान नहीं हो रहा। तीन दिन में एक बार पानी आता है और वह भी पर्याप्त नहीं है।
—– बाक्स : दलित लोगों के साथ किया जा रहा है भेदभाव: बबलू पंडित
इंटक प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित ने कहा कि दून हल्के में पूर्व व मौजूदा विधायक विकास की बातें करते हैं। एक कहता है मैंने 700 करोड़ का विकास करवाया दूसरा कहता है मैंने पूर्व विधायक से चार गुना ज्यादा विकास करवाया। लेकिन जमीन पर इन जनप्रतिनिधियों का विकास कहीं नहीं दिखता। पिछले तीन साल से हरिजन बस्ती के लोग पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। बार बार गुहार के बाद भी हरिजन बस्ती के लोगों की कोई नहीं सुन रहा। बबलू पंडित ने बताया कि उन्होंने विभाग से बात की है अगर जल्द पेयजल किल्लत दूर नहीं होती तो धर्मपुर गांव के लोग विभाग व विधायक का घेराव करेंगे। इस मौके पर बबलू पंडित के साथ इंटक उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, बीबीएन युवा इंटक अध्यक्ष अजय कोहली भी उपस्थित रहे।
—– ब्यान: धर्मपुर बस्ती में पेयजल किल्लत की शिकायत मिली है। एसडीओ आईपीएच को मौके का निरीक्षण कर जल्द समस्या को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर वहां पाईप लाईन भी बिछानी पड़ी तो पाईपे बिछाकर समस्या का समाधान किया जाएगा।
—- देवराज चौहान, एक्सईएन आईपीएच बद्दी
2022-06-17