शिमला, 14 सितम्बर : रामपुर उपमंडल के झाकड़ी इलाके में एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, कार में छह लोग सवार थे। इनमें तीन की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हैं। घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं। हादसा बुधवार दोपहर बाद 3 बजे के करीब दोफड़ा गांव के पास हुआ।
मृतकों की पहचान पसमु देवी (67) निवासी निरमंड, ज्ञान चंद निवासी सराहन और गोकुल चंद निवासी शाहलत के रूप में हुई है। घायलों में चालक सूरत राम और दो बच्चियां रधिमा व शानवी शामिल हैं। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 10 हज़ार और गम्भीर रूप से घायल दो बच्चियों के परिजनों को 2500 रुपये की राशि प्रदान की है।
पुलिस के मुताबिक आल्टो कार (HP 35-5298) में सवार छह लोग रामपुर से मशनु की तरफ जा रहे थे कि झाकड़ी थाना अंतर्गत दोफड़ा गांव के पास कार सड़क से फिसलकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पशमु नामक महिला ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया वहीं अन्य दो की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हुई।
बताया जा रहा है कि ये सभी अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। हादसे की वजह चालक की लापरवाही बताई जा रही है। रामपुर के डीएसपी चंद्रशेखर ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। झाकड़ी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।