शिमला के कोटखाई में 100 मीटर नीचे गिरी कार, पिता की मौत, मां-बेटा घायल

शिमला. हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला शिमला जिले से है. यहां पर कार हादसे में पिता की मौत हो गई है, जबकि बेटा और पत्नी घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए शिमला के आईजीएमसी अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के अनुसार, शिमला से 70 किमी दूसर कोटखाई तहसील क्षेत्र में डीम कैंची के 

पास शुक्रवार को एक कार सड़क से लुढ़क गई. कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत और दो घायल लोग घायल हुए हैं. बताया जा रह है कि हादसा सुबह साढ़े छह बजे के करीब हुआ. डीम कैंची के पास जा रही यह कार 100 मीटर नीचे जाकर एक ढारे से अटक गई. कार में कुल तीन लोग सवार थे. इसमें कृष्ण कुमार(54) गांव रैलधार, कलबोग की मौके पर ही मौत हो गई. उधर, उनका बेटा और पत्नी घायल हैं. दोनों घायलों को शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

हिमाचल में सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है. बीते नौ दिन में हिमाचल में लगातार हादसे हुए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है. कुल्लू में बस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा, मंडी में टिप्पर हादसे में 3 लोगों ने जान गंवाई थी. कुल्लू में ब्यास नदी में कार गिरने से दो युवकों की मौत हो गई थी. हिमाचल पुलिस के अनुसार, बीते 5 साल में 3020 सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें 2633 जानें गई हैं और 6792 लोग घायल हुए हैं. हिमाचल पुलिस ने इन दुर्घटनाओं की वजह सड़क किनारे क्रैश बैरियर का न होना बताया है.