लड़भड़ोल में 100 मीटर खाई में गिरी कार, उड़े परखच्चे, होमगार्ड जवान-पत्नी की मौत

 हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जोगिंद्रनगर उपमंडल में लड़भड़ोल इलाके में कार हादसा हुआ है. हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. रात की यह घटना है और सुबह इसकी जानकारी मिली है.

जानकारी के अनुसार, लड़भड़ोल में बैजना- सिउन-लडभड़ोल रोड में ध्रूण खड्ड में यह गाड़ी गिरी है. मृतक की पहचान लडभड़ोल चौकी में बतौर होमगार्ड तैनात सतीश कुमार और उनकी पत्नी सीमा देवी निवासी रोपा के रूप में हुई है. सीमा आंगनबाड़ी वर्कर थी.

मंडी के लड़भड़ोल में खाई में गिरी कार.

बताया जा रहा है कि बुधवार रात को पति-पत्नी अपने घर जा रहे थे, लेकिन देर रात घर नहीं पहुंचे तो बच्चों और परिजनों ने तलाश शुरू की. तलाश के दौरान लोगों ने खड्ड में गाड़ी गिरी हुई देखी. गाड़ी सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गिरी है और कार के परखच्चे उड़ गए हैं. स्यून गांव के मध्य स्थान पर गाडी दुर्घटनाग्रस्त हुई है. हादसे का पता चलते ही रोड़ के पास बड़ी संख्या में लोग जुट गए. साथ ही स्थानीय तहसीलदार भी मौके पर पहुंची थी. हादसे के बाद एक शव को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.क्योंकि शव गाड़ी में बुरी तरह से फंस गया था.

इस दौरान लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग पर कोताही बरतने का आरोप लगाया है, क्योंकि सड़क किनारे बैरिकेडिंग नहीं की गई थी. फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि हादसे की पीछे की वजह क्या है. पति-पत्नी की मौत के बाद से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई गई है.