कार इंश्योरेंस लेने या रिन्यू करने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए
नई दिल्ली. इन दिनों अचानक उत्तर भारत और खासरकर दिल्ली एनसीआर में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. कई जगह पर पानी भरने, पेड़ गिरने और दीवारें गिरने की समस्या आ रही है. ऐसे में कई बार ये भी देखने में आता है कि भारी बारिश या आंधी के दौरान पेड़ या फिर कोई दीवार टूट कर वहां खड़ी गाड़ियों पर गिर जाती है और उन्हें भारी नुकसान होता है. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है, आपके कार इंश्योरेंस में इस तरह की परेशानियों से निपटने के लिए भी क्लॉ होता है. हालांकि ये देखना बहुत जरूरी है कि इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के दौरान क्या आपने कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा था या नहीं.
आपको ये पता होना चाहिए कि आपकी पॉलिसी में कौन-कौन सी बातों को कवर किया गया है और कैसे नुकसान कवर नहीं होते हैं. इसके लिए पॉलिसी लेने के दौरान उसमें कवर होने वाली सभी बातों का पूरा ध्यान रखना चाहिए और पॉलिसी एजेंट से हर तरह के नुकसान को कवर करने वाली पॉलिसी के बारे में जानकारी लेनी चाहिए.
ऐसे नुकसान से बचने के लिए क्या करें
-
सामान्य पॉलिसी में कई बार प्राकृतिक आपदाओं के चलते हुए नुकसान को लेकर कवर नहीं होता है.
-
ऐसे में ऐड ऑन के बारे में पूछें.
-
पॉलिसी में प्राकृतिक आपदाओं से जुड़े ऐड ऑन को जुड़वाएं.
-
इसमें ये ध्यान रखें कि ऐड ऑन बारिश, आंधी, भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के चलते होने वाले नुकसान को कवर कर रहा हो.
-
इस ऐड ऑन में इंजन रिपेयर/रिप्लेसमेंट का ऑप्शन जरूर चेक करें.
-
ऐड ऑन कवर को मानसून से ठीक पहले नहीं खरीदा जा सकता है. ऐसे में इसे पॉलिसी रिन्यु करते समय ही लेना चाहिए.