चम्बा-जोत मार्ग पर रविवार दोपहर बाद एक कार अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई, जिससे कार में सवार 3 लोग घायल हो गए। घायलों को एम्बुलैंस की मदद से मेडिकल काॅलेज चम्बा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। घायलों की पहचान चंदन सिंह पुत्र मनोहर लाल गांव लाका डाकघर सरकाघाट जिला मंडी, मनोहर लाल पुत्र सोहन सिंह गांव लाका डाकघर सरकाघाट जिला मंडी तथा दिवेट सिंह पुत्र सीता राम निवासी गांव तताहर तहसील सरकाघाट के तौर पर की गई है।
बताया जा रहा है कि सभी कार में सवार होकर मंडी से चम्बा की तरफ आ रहे थे। इस दौरान मंगला के पास कोट नामक स्थान पर पहुंचने पर चालक ने कार पर नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सड़क में ही पलट गई। गनीमत रही कि कार सड़क से नीचे खेतों में नहीं गिरी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। कार के गिरने के बाद आसपास के खेतों में कार्य कर रहे लोग व स्थानीय दुकानदार मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। इस दौरान सुल्तानपुर चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा घायलों को उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज चम्बा ले आई। मेडिकल काॅलेज में पुलिस ने घायलों के बयान भी दर्ज किए। डीएसपी चम्बा अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि घायलों को मैडीकल कालेज में पहुंचा कर उपचार करवाया गया और बयान दर्ज करके जांच की जा रही है।