जाहू (राॅकी): भोटा जाहू सुपर हाईवे पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जाहू पंचायत के तलाई गांव के पास कार-टैम्पो के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार चालक को हल्की चोट आई है। हादसे के दौरान कार जाहू से और टैम्पो सुलगवान की तरफ से आ रहा था।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से को काफी नुक्सान हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर की अवाज सुनकर आसपास के सभी लोगा मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि तलाई के पास मोड़ तंग होने की वजह से यहां पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं परन्तु लोक निर्माण विभाग मोड़ को चौड़ा करने के लिए कोई कदम नहीं उठाता है। इस बारे विभाग को कई बार अवगत करवाया गया लेकिन कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई।
स्थानीय लोगों ने विभाग से तीखे मोड़ को चौड़ा करने की मांग की है। वहीं दुर्घटना होने के बाद दोनों पक्षों में समझौता होने के चलते कोई भी पुलिस कार्रवाई नहीं की गई। भोरंज पुलिस थाना के एसएचओ सूरम सिंह ने कार और टैम्पो के बीच टक्कर होने का कोई भी मामला दर्ज होने से इंकार किया है।