मेडिकल के अलावा भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें साइंस बैकग्राउंड के छात्रों के लिए करियर के बेहतर ऑप्शन (Career After Science) मौजूद हैं।
Career After Science: आपने 12वीं में अगर साइंस स्ट्रीम में बायोलॉजी के साथ पढ़ाई की है और मेडिकल के अलावा साइंस के अन्य क्षेत्रों में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है। मेडिकल के अलावा भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें साइंस बैकग्राउंड के छात्रों के लिए करियर के बेहतर ऑप्शन (Career After Science) मौजूद हैं। बॉटनी से लेकर जूलॉजी तक, हम इस लेख के माध्यम से उन खास क्षेत्रों के विषय में जानकारी दे रहे हैं जिनमें करियर के बेहतर ऑप्शन हैं।
1- हॉर्टिकल्चर (Career In Horticulture)
हॉर्टिकल्चर जिसे हिंदी मे में बागवानी कहा जाता है करियर के लिहाज से एक बेहतर ऑप्शन है। इस क्षेत्र में डिप्लोमा, ग्रेजुएशन के साथ-साथ मास्टर डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। इस क्षेत्र में रिसर्च के साथ-साथ ग्रीन हाउस मैनेजर और टेक्निशियन पदों पर कार्य भी कर सकते हैं।
2- बॉटनी (Career In Botany)
अगर आपने साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई की है तो आप बॉटनी के क्षेत्र में भी अपना बेहतर करियर बना सकते हैं। देश के कई कॉलेज बॉटनी के लिए कोर्स कराते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप नर्सरी मैनेजर जैसे पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
3- जूलॉजी (Career In Zoology)
जूलॉजी साइंस स्ट्रीम वाले छात्रों के लिए एक एडवेंचर भरा करियर हो सकता है। साइंस स्ट्रीम के छात्र वाइल्ड लाइफ एजुकेटर, प्रोफेसर जैसे पदों पर अपना करियर बना सकते हैं। इसके साथ ही इस क्षेत्र में विदेश अध्ययन के लिए भी छात्र रुख कर सकते हैं।
4- रेडियोग्राफी (Career In Radiography)
एमबीबीएस के अलावा साइंस के क्षेत्र में अगर आप अपना करियर बनाना चाहते हैं तो रेडियोग्राफी एक बेहतर क्षेत्र हो सकता है। रेडियोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजी असिस्टेंट के रूप में छात्र करियर बना सकते हैं। सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में रेडियोग्राफी के लिए बेहतर ऑप्शन उपलब्ध है।
5- माइक्रोबायोलॉजी (Career In Microbiology)
12वीं में साइंस स्ट्रीम से परीक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए माइक्रोबायोलॉजी के क्षेत्र में करियर ऑप्शन मौजूद हैं। इसके लिए देश के कई संस्थान कोर्स भी कराते हैं। माइक्रोबायोलॉजी की पढ़ाई करने के बाद छात्र लैब टेक्नीशियन, क्वालिटी कंट्रोल, हेल्थकेयर आदि क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं।