राशिफल 27 सितंबर 2022 दिन मंगलवार को आर्थिक और करियर की बात करें तो मेष, मिथुन और कन्या राशि वालों का आर्थिक मामले में भाग्य साथ देगा। वहीं वृषभ, तुला और कुंभ राशि वालों को अपने खर्चे नियंत्रण में रखने होंगे। आइए जानते हैं धन व करियर के मामले में नवरात्रि का दूसरा दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है…
अपना यह राशिफल हर दिन ईमेल पर पाने के लिए क्लिक करें – सब्सक्राइब करेंक्लिक करे
Career Horoscope 27 September 2022, मंगलवार को आर्थिक लाभ की उम्मीद कर सकते हैं। कुछ राशियों को बड़ी मात्रा में धन प्राप्त होगा और समाज में आपका महत्व बढ़ेगा। वहीं कुछ राशियों के लोग सौदेबाजी में मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं तो आज का दिन आर्थिक और करियर के मामले में आपके लिए कैसा रहेगा, देखें विस्तार से…
मेष आर्थिक राशि: प्रसन्नता अनुभव करेंगे
आज आप प्रसन्नता अनुभव करेंगे। विलासितापूर्ण माहौल का लुफ्त उठाएंगे। बड़ी मात्रा में पैसा हाथ में आने से आप संतुष्टि महसूस करेंगे। सायंकाल के समय आप परिवार के सदस्यों और दोस्तों के प्रति उदार रवैया अख्तियार करेंगे। सायंकाल में इन लोगों पर धन का खर्चा भी हो सकता है।
वृषभ आर्थिक राशि: अवसर प्राप्त होगा
आज का दिन स्वास्थ्य के लिए खराब है। बाहर के खान-पान से बचें। कामकाज के दौरान आलस्य का भी त्याग करें। ध्यान रहे किसी भी वस्तु की अधिकता हानिकारक होती है। अगर कोई व्यक्ति आपके समक्ष धन संबंधित प्रस्ताव पेश करे तो उसके बहकावे में न आएं। सायंकाल से रात्रि तक किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा।
मिथुन आर्थिक राशि: निवेश शुभ रहेगा
आज आप एक महत्वपूर्ण परियोजना आरंभ करने वाले हैं, जिसके सफलतापूर्वक पूरा होने में एक साल लग सकता है। आर्थिक लाभ की उम्मीद कर सकते हैं। सेहत और वित्तीय मामलों की अनदेखी न करें। फिलहाल जमीन जायदाद के लिए निवेश करना आपके लिए शुभ रहेगा।
कर्क आर्थिक राशि: सभी क्षेत्रों में प्रगति होगी
भाग्य आज महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। जीवन के सभी क्षेत्रों में प्रगति की दिशा में आगे बढ़ेंगे। योजनाओं से संबंधित प्रस्ताव की मंजूरी मिलने और भुगतान मिलने के बाद आप व्यवसायिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे। उपयुक्त व्यक्ति और उम्दा अवसर आपको मिलते रहेंगे, जिनकी अतीत में आपको तलाश थी। घटनाएं आपके अनुकूल रहेंगी।
सिहं आर्थिक राशि: एकजुट करने में सफल रहेंगे
नीजि संबंध प्रेम पूर्ण और सहयोगपूर्ण रहेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहने से आप विभिन्न कार्यों में सक्रियता पूर्वक भाग लेंगे। अपने पार्टनर के साथ मिलकर आप अपने संसाधनों को एकजुट करने में सफल रहेंगे। सायंकाल का समय अध्यात्म समागम में व्यतीत होगा। रात्रि में आपको कोई तोहफा या सरप्राइज मिल सकता है।
कन्या आर्थिक राशि: रचनात्मक क्षमता बढ़ेगी
कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के सहयोग से आज आप एक परियोजना को पूरा करने में सफल रहेंगे। किसी महान व्यक्ति के हस्तक्षेप से पारिवारिक विवाद का समाधान हो जाएगा। आपकी रचनात्मक क्षमता बढ़ेगी। परिस्थितियों का आकलन करें और फिर दिल और दिमाग की बात सुनकर फैसला लें। आर्थिक मामलों में भाग्य आपका साथ देगा।
तुला आर्थिक राशि: मनोरंजन में व्यतीत होगा
आज आपको त्रिकोणीय व्यापारिक साझेदारी व संबंधों से लाभ होगा, लेकिन नीजि संबंधो के मामले में त्रिकोणीय रिश्ते आपके जीवन में समस्याएं उत्पन्न कर सकते हैं। आप जीवन में तीन भूमिकाएं निभाएंगे। बेहतर यही होगी कि हर भूमिका को अलग-अलग रखें, उन्हें आपस में मिलाएं नहीं, अन्यथा आप संशयग्रस्त हो जाएंगे। सायंकाल का समय मनोरंजन में व्यतीत होगा।
वृश्चिक आर्थिक राशि: विजेता बनकर उभरेंगे
आपकी राशि से तृतीय शनि एवं तुला में केतु, का द्विग्रही योग मिश्रित फलकारक है। शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान होने के बावजूद आप जो भी कार्य साहस के साथ करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र और परिवार में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इनका सामना आप साहस के साथ करेंगे और विजेता बनकर उभरेंगे।
धनु आर्थिक राशि: आपका महत्व बढ़ेगा
सेहत और वित्तीय संसाधनों पर ध्यान देने की जरूरत है। दूसरे लोगों के कार्यों के लिए ज्यादा वक्त और ऊर्जा बर्बाद न करें, क्योंकि ऐसे लोग एक के बाद एक दूसरी फरमाइशें पेश करेंगे। आज समाज में भी आपका महत्व बढ़ेगा। मूड में उतार-चढ़ाव पर नजर रखें। पिछले दिनों किया गया निवेश आपको अच्छा लाभ देगा।
मकर आर्थिक राशि: सच्चाई का सामना करेंगे
आपकी राशि से प्रथम स्थान मकर राशि पर शनि संचार कर रहा है। आप परिवर्तन के एक महत्वपूर्ण मुहाने पर खड़े हैं। किसी कठिन दौर से गुजर सकते है। लेकिन याद रखें, जब अंधेरा गहराता है तब सवेरा करीब होता है। सच्चाई का सामना करेंगे और आपके समक्ष भावनात्मक समस्याएं भी आएंगी।
कुंभ आर्थिक राशि: अनुभवों से सबक सीखें
राशि स्वामी शनि के अपने भाव में होने से निजी संबंधों पर भावनाएं हावी रहेंगी। अन्तर्मन की पुकार को सुनें। हर मामले में अतिवादी से बचें। जीवन के कड़वे अनुभवों से सबक सीखें। अतीत को भूलकर वर्तमान में कदम आगे बढ़ाएं। आज आपके कार्य क्षेत्र में अप्रत्याशित बदलाव की संभावना है।