सरकारी सीमेंट के दुरुपयोग पर पंचायत प्रधान पर केस

सरकारी सीमेंट के दुरुपयोग पर पंचायत प्रधान पर केस

ददाहू (सिरमौर)। धारटीधार क्षेत्र की बाड़थल मधाना पंचायत में सरकारी सीमेंट के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। पंचायत की सचिव ने प्रधान पर ही सरकारी सीमेंट के दुरुपयोग के आरोप लगाए हैं। उन्होंने पंचायत प्रधान के खिलाफ पुलिस थाना ददाहू में मामला दर्ज करवाया है। रेणुका पुलिस ने सचिव धर्म कौर की शिकायत पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बीते वीरवार को पंचायत सचिव ने एक घर से तीन बैग बरामद किए। इनमें दो खाली और एक बैग सीमेंट से भरा बरामद हुआ। पंचायत सचिव ने तुरंत इसकी शिकायत ददाहू पुलिस और खंड विकास अधिकारी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीमेंट को अपने कब्जे में लिया है। साथ ही कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस सीमेंट को पंचायत के वार्ड नंबर 3 में एक बावड़ी की मरम्मत पर इस्तेमाल किया जाना था। आरोप है कि प्रधान ने सीमेंट को दूसरे व्यक्ति को बेच दिया। रेणुका थाने के एसएचओ देवी सिंह नेगी ने बताया कि मौके से तीन बैग सरकारी सीमेंट के कट्टे बरामद हुए हैं। इस सीमेंट को पंचायत के निर्माण कार्य में प्रयोग किया जाना था। पंचायत सचिव की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, पंचायत प्रधान ने आरोपों को सिरे से नकार दिया।