मुंबई. बीजेपी यूथ विंग के पूर्व अध्यक्ष मोहित कंबोज की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मुंबई पुलिस ने कंबोज और दो अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में FIR दर्ज की है. एक अधिकारी ने बुधवार को ये जानकारी दी. हालांकि, कंबोज ने दावा किया कि प्राथमिकी फर्जी है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीयकृत बैंक के एक मैनेजर ने पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत की थी.
आरोप है कि कंबोज और एक कंपनी के दो अन्य डायरेक्टरों ने 52 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. लेकिन जिस काम के लिए ये लोन लिए गए उसमें इसका इस्तेमाल नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर एमआरए मार्ग पुलिस ने मंगलवार को कंबोज और दो फर्म निदेशकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 409 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत प्राथमिकी दर्ज की.
पुलिस अधिकारी ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. कंबोज ने मंगलवार को एक ट्विटर पोस्ट में दावा किया था कि शहर के पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने उनके खिलाफ ‘मनगढ़ंत प्राथमिकी’ दर्ज की है. उन्होंने यह भी कहा कि ये सोचना गलत है कि इससे उन्हें डराया जा सकता है. कंबोज के मुताबिक इस मामले को बहुत पहले ही सुलझा लिया गया था. साथ ही उन्होंने कहा कि वो तथ्यों के साथ अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे.
इससे पहले, इस साल मार्च में, शिवसेना शासित बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने उपनगरीय सांताक्रूज में एक इमारत को नोटिस जारी किया था, जहां कंबोज रहते हैं और फ्लैटों के मालिक है. बाद में बीएमसी की एक टीम ने भी इमारत का निरीक्षण किया था. ये पता लगाने की कोशिश की जा रही थी कि क्या उन्होंने कोई अवैध निर्माण तो नहीं किया है. तब कंबोज ने कहा था कि उन्हें झूठे मामले में फंसाने की कोशिश की जा रही है.