उपमंडल अम्ब के हिमाचल ग्रामीण बैंक कि ब्रांच मैनेजर ने कोर्ट के जरिए ऊना की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी पर धोखाधड़ी से लोन लेने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरु कर दी है। जानकारी बैंक मैनेजर में अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि आरोपी ने बॉक्स बॉडी टिप्पर खरीदने के लिए 12,84,920 लोन लिया था।
लोन की शर्तों अनुसार आरोपी ने बैंक को आरोपी ने हाइपोथैकेशन के लिए आरसी भी जमा करवा दी थी। जिसके अनुसार उसके वाहन पर रजिस्ट्रेशन नंबर एचपी 33सी-2099 था। आरोपी को अपना वाहन बैंक के पास नियमित निरीक्षण के लिए लाना था। आरोपी वाहन को निरीक्षण के लिए लाने की बजाए अलग-अलग तरह के बहाने बनाता रहा। उसके असामान्य व्यवहार को देखकर, शिकायतकर्ता-बैंक को संदेह हुआ और उक्त वाहन के वाहनों के दस्तावेजों की वास्तविकता की अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी।
बैंक ने पंजीकरण एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरण, मंडी से संपर्क किया। बैंक प्रबंधन यह जानकर हैरान रह गया कि रजिस्ट्रेशन नंबर एचपी 33-2099 किसी पद्मा देवी वासी बरसू, तहसील बल्ह, मंडी से संबंध रखता है । जिसके बाद शिकायतकर्ता बैंक ने मामले की सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने आज तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जिसके चलते बैंक प्रबंधन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। एसएचओ अंब आशीष पठानिया ने मामले की पुष्टि की है