The drug trade started in Solan as soon as the educational institution opened

सोलन में दो दिनों के भीतर चार मकान मालिकों के खिलाफ हुए मामले दर्ज : एएसपी अशोक वर्मा

सोलन में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है | देखने में यह आया है कि सोलन में कोरोना के मामले बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के कारण बढ़ रहे है | यह सोलन में चोर रास्तों से भी आ रहे है और कुछ लोग सोलन में आने की अपनी जानकारी जिला प्रशासन तक नहीं पहुंचा रहे है | जिला प्रशासन का मानना है कि अगर इसी तरह लोग सोलन में आते रहे तो कोरोना संक्रमण के मामले सोलन में बेहद ज़्यादा बढ़ सकते है | उन्होंने इन मामलों पर नियंत्रण करने के लिए अब सख्ती करनी आरम्भ कर दी है | सबसे  पहले उन्होंने सोलन के उन मकान मालिकों पर शिकंजा कसना आरम्भ कर दिया है जो  बाहरी राज्यों से आने वाले अपने किराएदारों की सूचना पुलिस को नहीं दे रहे हैं |  


इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अशोक वर्मा ने बताया कि उपायुक्त सोलन के सी चमन के दिशा निर्देशों पर उन मकान मालिकों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे है जो बाहरी राज्यों से सोलन में आने वाले अपने किराएदारों की सूचना पुलिस को नहीं दे रहे हैं |  उन्होंने बताया कि  जानकारी छुपाने के चलते   दो दिनों में  चार मकान मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिए गए हैं |  यह कार्रवाई भविष्य में भी यूँ ही जारी रहेगी | उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले मज़दूर एक कमरे में 20 से 25 की संख्या में रह रहे है | इनकी जानकारी पुलिस को होनी चाहिए लेकिन यह जानकारी मकान मालिक पुलिस को नहीं दे रहे है जिसके चलते सोलन में कोरोना संक्रमण फ़ैल सकता है |