हरियाणा की सीमा पर 5 लाख की नकदी बरामद

पांवटा साहिब, 01 नवंबर : प्रदेश में लागू चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है। सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में आए दिन नगदी बरामद की जा रही है। चूँकि यहां पर उत्तराखंड, हरियाणा व पंजाब की सीमाएं लगती है, लिहाजा यह एक बेहद संवेदनशील इलाका माना जाता है।

सोमवार देर शाम पुलिस ने बहराल चेक पोस्ट पर एक वाहन (HP 33 E 8181) से 5 लाख की नकदी जब्त की है। पुलिस द्वारा नियमानुसार के कैश सीज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही।बता दें कि रविवार को भी पुलिस ने यहां तकरीबन 15 लाख की नकदी बरामद की थी।

उधर पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस बाहरी राज्य से प्रवेश करने वाले हर वाहन की गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस नगदी को इधर-उधर ले जाने के साथ-साथ अवैध शराब पर भी नजर जमाए हुए हैं। आरोपियों को किसी भी सूरत पर नहीं बख्शा जाएगा।