हिमाचल प्रदेश में बढ़ते हृदय रोगों के बीच दिल के इलाज हेतु कैथ लैब शुरू
हिमाचल हार्ट इंस्टीट्यूट, डॉ. कुणाल महाजन, चीफ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ. संदीप बंगा और डॉ. जनदीप बंगा की एक संयुक्त पहल है, जो इस अस्पताल के निदेशक हैं। इस उच्च-गुणवत्ता और अत्याधुनिक अस्पताल को शुरू करने के पीछे उद्देश्य यही है कि क्षेत्रीय लोगों को विश्व स्तरीय हृदय चिकित्सा प्रदान की जा सके।
कैथ लैब विभिन्न प्रकार के परीक्षणों और प्रोसीजर्स के लिए तैयार है, जैसे एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर इम्पलांट, रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन, और हृदय के स्वास्थ्य से संबंधित अन्य टैस्ट।
हिमाचल हार्ट इंस्टीट्यूट पूरे अपर नॉर्थ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से चलने वाली कैथ लैब स्थापित करने वाला पहला केंद्र बन गया है। आईवीयूएस, ओसीटी, एफएफआर और आईएफआर जैसी नवीनतम इमेजिंग व फिजियोलॉजी से लैस कैथ लैब राज्य में पहली है।
हिमाचल हार्ट इंस्टीट्यूट, मंडी के वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ. कुणाल महाजन ने कहा, “कैथ लैब की योजना लंबे समय से चल रही थी और मुझे खुशी है कि अब यह एक हकीकत बन गई है। राज्य में आम लोगों और विशेष रूप से युवाओं में दिल के दौरे व अन्य हृदय रोगों में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, कैथ लैब समय पर रोग की पहचान और प्रारंभिक उपचार शुरू करने में मदद करेगी, जिससे कई मौतों को रोका जा सकेगा।