सोलन अस्पताल में स्थापित हुई सीबीनाट टीबी टेस्टिंग मशीन : एस एल वर्मा

हिमाचल में टीबी को खत्म करने के लिए बहुत से अभियान सरकार द्वारा चलाए जा रहे है।  घर घर जा कर स्वास्थ्य विभाग की टीमें सैम्पल एकत्र कर रही है।  जिला में विशेष अभियान स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया गया है।  अब सोलन में  टीबी टेस्टिंग मशीन सीबी नाट  को स्थापित किया गया है।  इस मशीन की मदद से जल्द टीबी को जांचा जा सकता है।  यह जानकारी मेडिकल सुपरिटेंडेंट सोलन   एस एल वर्मा   ने मीडिया को दी।   उन्होंने  बताया कि इस मशीन के आने से  टीबी के रोगियों का जल्द  पता लग जाएगा और उनका इलाज भी समय पर आरंभ होगा।

मेडिकल सुपरिटेंडेंट  सोलन   एस एल वर्मा ने बताया कि  प्रदेश से 2025 तक टीबी को समाप्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। रोगियों का टैस्ट जल्दी  और सही हो सके इसलिए  सोलन के अस्पताल में टीबी टेस्टिंग मशीन  सीबी नाट  को स्थापित किया गया है।  उन्होंने बताया कि ;पहले यह मशीन केवल धर्मपुर अस्पताल में ही थी लेकिन अब इस मशीन की मदद से सोलन अस्पताल में भी टीबी टैस्ट हो सकेंगे।  उन्होंने बताया कि सोलन अस्पताल में  जो टीबी टैस्ट  पहले किए जाते थे  उस से बेहतर परिणाम इस नई मशीन के है। इस लिए यह मशीन सोलन अस्पताल में काफी कारगर शामिल होगी।