CBSE Class 12th Result: 12वीं में JNV का रिजल्ट केंद्रीय विद्यालय से रहा बेहतर, देखें रीजन वाइज पास प्रतिशत

CBSE Class 12th Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को कक्षा 12वीं का रिजल्ट (CBSE Class 12th Result) जारी कर दिया है. इसके साथ ही CBSE ने संस्थागत वाइज भी रिजल्ट (CBSE Class 12th Result) जारी किया है. इसमें JNV का पास प्रतिशत KV से बेहतर रहा है. इस बोर्ड परीक्षा (CBSE Class 12th Result 2022) में कुल 92.71 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. साथ ही इस साल पास प्रतिशत में 6.6 प्रतिशत की गिरावट भी देखी गई है. यह पिछले साल के उत्तीर्ण प्रतिशत से काफी कम है, जब कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा था.

CBSE बोर्ड 12वीं की परीक्षा (CBSE Class 12th Exam 2022) में इस साल कुल पास प्रतिशत 92.71% है. परीक्षा के लिए कुल 1444341 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 1435366 छात्र परीक्षा के लिए शामिल हुए थे और 1330662 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.54 % और लड़कों का 91.25 प्रतिशत रहा है.

CBSE Class 12th Result रीजन वाइज पास प्रतिशत

त्रिवेंद्रम – 98.83 प्रतिशत
बैंगलूर – 98.16 प्रतिशत
चेन्नई – 97.79 प्रतिशत
दिल्ली ईस्ट – 96.29 प्रतिशत
दिल्ली वेस्ट – 96.29 प्रतिशत
अजमेर – 96.01 प्रतिशत
चंड़ीगढ़ – 95.98 प्रतिशत
पंचकुला – 94.08 प्रतिशत
गुवाहाटी – 92.06 प्रतिशत
पटना – 91.20 प्रतिशत

CBSE Class 12th Result संस्थागत वाइज परफॉर्मेंस 

CBSE बोर्ड 12वीं की परीक्षा में संस्थागत वाइज रिजल्ट की बात करें तो जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 98.93 प्रतिशत के साथ बेहतर रहा है. वहीं केंद्रीय विद्यालय की स्कूलों का पास प्रतिशत 97.04 रहा है.JNV and KV Pass Percentage in CBSE 12th Board Exam 2022