CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अगले साल 15 फरवरी से शुरू होगी।
2022 में, सीबीएसई ने कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के छात्रों के लिए दो टर्म में परीक्षा आयोजित की थी। रिजल्ट को तैयार करने के लिए बोर्ड ने थ्योरी पेपर्स में 30 फीसदी वेटेज टर्म 1 और 70 फीसदी वेटेज टर्म 2 को दिया था। वहीं, प्रैक्टिकल की बात करें तो इसमें दोनों ही टर्म को बराबर का वेटेज दिया गया था। हालांकि, यह व्यवस्था अगले साल जारी नहीं रहेगी, क्योंकि बोर्ड ने घोषणा की है कि 2023 में केवल एक ही परीक्षा होगी, जैसे पिछले वर्षों में होती थी।
30 फीसदी सिलेबस घटाया गया
केवल 1 परीक्षा आयोजित करने के अलावा, सीबीएसई ने कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए सिलेबस को लगभग 30% तक घटा दिया है। अगले साल की बोर्ड परीक्षाओं के सिलेबस को वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर देखा जा सकता है।
बोर्ड ने इस साल के लिए भी चैप्टर्स की संख्या को सीमित रखने का फैसला लिया है। इसके अलावा, कुछ विषयों से कई चैप्टर्स और यूनिट्स हटा दी गई हैं जबकि कुछ को वापस जोड़ दिया गया है
2023 की बोर्ड परीक्षा में बैठने जा रहे छात्रों के लिए बोर्ड जल्द ही इसी वेबसाइट पर स्टडी मैटिरियल, मार्किंग स्कीम, सैंपल क्वेश्चन पेपर, क्वेश्चन बैंक आदि अपलोड करेगा। सैंपल पेपर से छात्रों को परीक्षा का काफी हद तक आइडिया मिल जाएगा और तैयारी में यह काफी कारगर साबित होगा।