ऋषिकेश में हनीमून मामले में दो सीसीटीवी वीडियो सामने आए हैं। पत्नी जब पति को बेहोश कर होटल से गई, तो उस समय के एक सीसीटीवी वीडियो में वह रिसेप्सन पर नजर आई है। दूसरे वीडियो में वह एक ट्रॉली बेग को बस स्टेंड पर ले जाती हुए दिख रही है।
अलीगढ़ के युवक व आगरा की युवती का ऋषिकेश में हनीमून चर्चा में बना हुआ है। हनीमून पर गई युवती होटल में पति को बेहोश कर रूपए और गहने लेकर गायब हो गई। युवती के होटल से जाने और बस स्टेंड पर पहुंचने के दो वीडियो सामने आए हैं, जिनमें युवती ट्रॉली बेग लेकर जाती हुई दिख रही है। मामले में पीड़ित पति ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहीं पत्नी ने भी पति को लीगल नोटिस भेजा है।
अलीगढ़ के थाना सिविल लाइंस के गुरुद्वारा रोड निवासी सत्यम टंडन का विवाह आगरा के मुस्तफा क्वाटर निवासी दीपाक्षी उर्फ नेहा के साथ 28 नवंबर 2022 को हुआ था। पति-पत्नी हनीमून मनाने के लिए 9 दिसंबर को मसूरी से ऋषिकेश पहुंचे। वहां पर एक होटल में कमरा बुक किया। पति सत्यम का आरोप है कि होटल में पत्नी ने खाने के बाद उसे चाय में कुछ मिलाकर दे दिया, वह बेहोश हो गया। इसके बाद रात 2 बजे उसकी आंख खुली। तब तक उसकी पत्नी वहां से रूपया, गहने लेकर गायब हो चुकी थी।
पीड़ित पति ने उत्तराखंड के थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित ने अब न्यायालय की शरण ली है। आरोपी पत्नी ने भी दूल्हे और परिवार के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है। पीड़ित पति सत्यम टंडन ने बताया कि लीगल नोटिस मिला है, जिसमें चार पहिए की गाड़ी के नाम पर शोषण करने की बात कही है।