Celeb Education, Shivangi Joshi Education Qualification: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में नायरा गोयनका के किरदार में नज़र आईं शिवांगी जोशी देहरादून की रहने वाली हैं. इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर न होते हुए भी उन्होंने छोटे पर्दे की बड़ी दुनिया में अपनी खास पहचान बना ली. शिवांगी का फैशन सेंस हो या एक्टिंग स्किल्स, हर चीज़ में वह फैंस की तारीफ बटोर लेती हैं (Shivangi Joshi Photo). जानिए टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने कितनी पढ़ाई की है.
Shivangi Joshi Age: शिवांगी जोशी का जन्म 18 मई 1995 को उत्तराखंड के देहरादून शहर में हुआ था (Shivangi Joshi Birthday). साल 2022 में वह 27 वर्ष की हुई हैं. शिवांगी का होमटाउन महाराष्ट्र के पुणे में है. शिवांगी जोशी के पिता सुमनप्रकाश जोशी सरकारी नौकरी करते हैं. उनकी मां यशोदा जोशी होममेकर हैं (Shivangi Joshi Family). शिवांगी की बहन शीतल और भाई समर्थ जोशी फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं.
Shivangi Joshi Education: टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने देहरादून के पाइन हॉल स्कूल (Pine Hall School, Dehradun) से 12वीं तक की पढ़ाई की है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शिवांगी बीए पास हैं, लेकिन हकीकत में वह इंटर पास ही हैं (Shivangi Joshi Education Qualification). दरअसल, वह 12वीं के तुरंत बाद एक्टिंग की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने के लिए अपनी मम्मी के साथ मुंबई आ गई थीं.
Shivangi Joshi Serials: शिवांगी जोशी ने साल 2013 में टीवी सीरियल ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचौली’ से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था. वह ‘बेइंतेहा’, ‘लव बाई चांस’, ‘बेगूसराय’, ‘ये है आशिकी’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) और ‘बालिका वधू 2’ जैसे नामी टीवी शोज़ में नज़र आ चुकी हैं. हालांकि उन्हें सबसे ज्यादा पहचान ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा का किरदार निभाकर मिली.
Shivangi Joshi Awards: शिवांगी जोशी स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi) सीज़न 12 में भी नज़र आई थीं. इसमें वह 12वें स्थान पर रही थीं. शिवांगी जोशी को 2018 में ‘बेस्ट फीमेल डेब्यू’ और ‘बेस्ट ऑनस्क्रीन जोड़ी’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. फिर 2019 में उन्हें ‘बेस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस’ का अवॉर्ड हासिल हुआ था. शिवांगी जोशी प्रशिक्षित डांसर हैं.