मंडी, 17 सितंबर : मंडी जिला में मनाया जाने वाला सायर का त्यौहार आज बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सीएम जयराम ठाकुर ने भी इस त्यौहार पर विशेष पूजन किया, और सभी को सायर की बधाई दी।
उन्होंने सर्किट हाउस मंडी में सायर पूजन किया और इसके बाद मिलने के लिए आए लोगों के साथ सायर पर्व की खुशियों को सांझा किया। जयराम ठाकुर लोगों से ध्रुवा और अखरोट लेकर उन्हें इस पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सायर के त्यौहार का मंडी जिला में विशेष महत्व है, और लोग इस पर्व का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
वहीं, पूरे मंडी जिला में सायर के त्यौहार की खासी धूम देखने को मिली। इस उपलक्ष पर जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय अवकाश भी घोषित किया गया था। बता दें कि सायर का त्योहार एक तरह से बरसात के मौसम की समाप्ति और मक्की व धान के फसल के तैयार हो जाने की खुशी में मनाया जाता है।
वहीं, इस त्यौहार पर विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियां भी तैयार हो जाती हैं जो भविष्य में मानव जीवन के काम आती हैं। इसलिए इस दिन इन जड़ी बूटियों का पूजन भी किया जाता है। साथ ही छोटे अपनों से बड़ों को ध्रूवा और अखरोट देकर उनका आशीवार्द प्राप्त करते हैं। घर पर तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। लोगों ने बताया कि इस त्यौहार को लेकर उन्हें वर्ष भर बेसब्री से इंतजार रहता है।