सेलिब्रिटी शेफ की 20वें जन्‍मदिन से ठीक पहले हिरासत में मौत, हिजाब प्रदर्शन के कारण हुए थे गिरफ्तार

शेफ महरशाद शाहिदी की मौत से ईरान में शोक की लहर है. (फोटो- Twitter )

शेफ महरशाद शाहिदी की मौत से ईरान में शोक की लहर है.

नई दिल्‍ली. ईरान (Iran) के सेलिब्रिटी शेफ महरशाद शाहिदी की हिरासत में मौत होने से पूरे देश में शोक की लहर है. उनकी मौत 20वें जन्‍मदिन से ठीक एक दिन पहले हुई. उन्‍हें ईरान में हिजाब (Hijab) के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के कारण गिरफ्तार किया गया था. शनिवार को उनके अंतिम संस्‍कार के दौरान हजारों लोग सड़कों उतर आए. ऐसे आरोप हैं कि उनकी निर्मम हत्‍या रिवोल्‍यूशनरी गार्ड द्वारा की गई, महरशाद को कथित तौर पर डंडों से पीटा गया जिसके कारण उनके सिर में गहरी चोटें आई थीं. उनके परिवार का कहना है कि उन पर यह कहने का दबाव था कि महरशाद की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

ईरानी अधिकारियों ने कहा कि उन्हें शेफ की मौत के लिए जिम्‍मेदार नहीं कहना चाहिए. शेफ महरशाद के हाथ, पैर या फिर सिर में फ्रैक्‍चर या चोट का कोई संकेत नहीं था. वहीं द टेलीग्राफ की एक खबर में कहा गया है कि अरक शहर में रिवोल्‍यूशनरी गार्ड की हिरासत में शेफ महरशाद की मौत हुई है. उन्‍हें विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के दौरान गिरफ्तार किया गया था. रिवोल्यूशनरी गार्ड ने उन्‍हें डंडों से पीट-पीटकर मार डाला. मेहरशाद के एक रिश्तेदार ने कथित तौर पर ईरान इंटरनेशनल टीवी को बताया, ‘गिरफ्तारी के बाद उसके सिर पर डंडों से वार करने के परिणामस्वरूप हमारे बेटे की जान चली गई, लेकिन हम पर यह कहने का दबाव है कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.’

अंतिम संस्कार के दौरान हजारों लोग सड़कों पर उतर आए
ईरानी अमेरिकी लेखक डॉ. नीना अंसारी ने कहा, ‘युवा महरशाद शाहिदी, बूटे रेस्तरां में एक प्रतिभाशाली युवा शेफ थे. उन्हें ईरान में सुरक्षा बलों द्वारा बेरहमी से मार दिया गया. कल उनका 20वां जन्मदिन होता. यह बात हम कभी नहीं भूलेंगें. हम कभी माफ नहीं करेंगे.’ शाहिदी के अंतिम संस्कार के दौरान शनिवार को हजारों लोग कथित तौर पर सड़कों पर उतर आए. रिपोर्टों में महसा अमीनी की मौत पर आक्रोश के बाद ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों में कम से कम एक दर्जन डॉक्टरों, पत्रकारों और कलाकारों की गिरफ्तारी का दावा किया गया है.

क्या ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स को ‘आतंकवादी संगठन’ माना जाए?
यह हत्या उन रिपोर्टों के बीच हुई है कि यूरोपीय संघ इस बात की जांच कर रहा है कि क्या ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स को ‘आतंकवादी संगठन’ के रूप में सूचीबद्ध किया जाए. यह पूछे जाने पर कि बर्लिन और यूरोपीय संघ ने आगे क्या कार्रवाई की योजना बनाई है. जर्मन विदेश मंत्री एनालेना बारबॉक ने ब्रॉडकास्टर एआरडी से कहा, ‘जैसा कि मैंने पिछले सप्ताह स्पष्ट किया था, हम एक और प्रतिबंध पैकेज शुरू करेंगे. हम इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि हम रिवोल्यूशनरी गार्ड्स को एक आतंकवादी संगठन के रूप में कैसे सूचीबद्ध कर सकते हैं.”