स्टोरेज शामिल होते थे। इस तरह चीन के हाथ लाखों भारतीय के निजी जानकारी के पहुंचने की आशंका है।
ग्रेटर नोएडा में रहे चीनी नागरिकों के नेपाल बॉर्डर और गुरुग्राम से गिरफ्तारी के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। जांच एजेंसियों को गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिकों से पता चला है कि भारत से चीन जा रहे पुराने फोन से लोगों का डाटा निकाला जा रहा है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पुराने स्मार्टफोन खरीदकर उनके पुर्जे चीन भेज देते थे जिनमें रैम से लेकर स्टोरेज शामिल होते थे। इस तरह चीन के हाथ लाखों भारतीय के निजी जानकारी के पहुंचने की आशंका है। इस खुलासे से साइबर फ्रॉड का खतरा भी बढ़ गया है। आइए सेलफोन स्कैप और डाटा स्कैपिंग के बारे में समझने की कोशिश करते हैं। इस रिपोर्ट में सेलफोन स्क्रैपिंग और डाटा स्क्रैपिंग के बारे में विस्तार से जानेंगे और साथ ही आपको फोन के डाटा को हमेशा के लिए डिलीट करने का तरीका भी बताएंगे।
सेलफोन स्क्रैप क्या है?
सेलफोन डाटा स्क्रैप क्या है?
सेलफोन डाटा स्क्रैपिंग में आपके फोन में पड़े डाटा यानी फोटो, वीडियो, ऑडियो और अन्य जानकारी को निकाला जाता है। फोन से निकाले गए डाटा की छंटनी होती है और फिर बहुत ही जरूरी, जैसे कि आपके बैंक से जुड़ी जानकारियों को सबसे पहले अलग किया जाता है और इसी के आधार पर आपको साइबर फ्रॉड का शिकार बनाया जाता है। डाटा स्क्रैपिंग के जरिए आपके फोन से हर उस जानकारी को निकाला जा सकता है जिसे आपने डिलीट कर दिया है। स्क्रैप किए गए डाटा के जरिए आपकी जासूसी भी की जा सकती है। फोन से डाटा स्क्रैप करने के लिए कई सारे सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध हैं।
सेलफोन डाटा स्क्रैपिंग के लिए ऐसे फॉर्मेट करें अपना स्मार्टफोन
फैक्ट्री रीसेट में फोन के सभी वीडियो-फोटो और सेटिंग डिलीट हो जाएगी, लेकिन इसके बाद भी आपके फोन में कुछ डाटा रह जाएगा। इससे बचने के लिए आपको फोन को एन्क्रिप्ट करना होगा। इसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर इस स्टेप को फॉलो करें। Settings > Security > Encryption & credentials में जाने के बाद Encrypt phone पर क्लिक करें। फोन को एन्क्रिप्ट करने के बाद डाटा स्क्रैपिंग का खतरा खत्म हो जाएगा। बेस्ट तरीका यह है कि पहले अपने फोन को Encrypt करें और उसके बाद ही फॉर्मेट करें।
नोट- एंड्रॉयड 11 तक के वर्जन में Encrypt phone का विकल्प मिलेगा। एंड्रॉयड 12 में यह सुविधा नहीं है। एंड्रॉयड 12 ओएस वाले फोन डिफॉल्ट रूप से Encrypt होते हैं। फोन में मेमोरी कार्ड है तो उसे किसी लैपटॉप की मदद से फॉर्मेट कर दें।