पेट्रोल डीजल के बाद अब सीमेंट और सरिया के दामों में भी हर रोज बढ़ोत्तरी हो रही है। सीमेंट कंपनियों ने ₹35 तक दाम बढ़ा दिए हैं, जिस पर कांग्रेस भड़क गई है।
कांग्रेस का आरोप हैं कि सरकार सीमेंट कंपनियों को जनता को लूटने की खुली छूट दे रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में सीमेंट तैयार होता है लेकिन प्रदेश की जनता को ही सीमेंट महंगा दिया जाता है। पड़ोसी राज्यों को सस्ते दामों पर सीमेंट मुहैया करवा जा करवाया जा रहा है। सीमेंट कंपनियों पर सरकार का कोई भी नियंत्रण नहीं है। कंपनी मनमर्जी तरीके से दाम बढ़ा देती हैं। प्रदेश में सीमेंट के दामों में 35 रुपए की वृद्धि कर दी है ।
वही परिवहन निगम की बसों को लेकर भी कुलदीप राठौर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने निगम को पंगु बना कर रख दिया है। सरकार एक तरफ परिवहन निगम के चालकों परिचालकों को वेतन नहीं दे पा रही है ओर आए दिन बसें सड़को पर खराब हो रही है।