केंद्र का एलान, अर्धसैनिक बलों में 10 फ़ीसदी सीटें अग्निवीरों के लिए होंगी रिज़र्व

अर्द्धसैनिक बल

भारतीय सेना में भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ के ख़िलाफ़ चल रहे विरोध प्रदर्शनों को शांत करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को कई अहम ऐलान किए हैं.

सबसे अहम ऐलान में सरकार ने कहा है कि असम राइफ़ल्स सहित सभी अर्धसैनिक बलों (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों) में होने वाली भर्तियों में 10 फ़ीसदी सीटें अग्निपथ योजना के तहत 4 साल की सेवा पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए रिज़र्व होंगी.

Social embed from twitter

Report this social embed, make a complaint

केंद्रीय गृह मंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल से इस बारे में कई ​ट्वीट किए गए हैं.

गृह मंत्रालय ने इसके अलावा इन बलों में भर्ती के लिए पहले से तय उम्र सीमा में अग्निवीरों को तीन साल की छूट देने का फ़ैसला किया है.

हालांकि अग्निपथ योजना के पहले बैच के लिए उम्र में छूट की यह सीमा 5 सालों की होगी.

Social embed from twitter