केंद्र सरकार कर रही मजदूर-कर्मचारियों का उत्पीड़न
केंद्र सरकार कर रही मजदूर-कर्मचारियों का उत्पीड़न
एटक की राज्य परिषद की बैठक आयोजित
सोलन : अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) की राज्य परिषद की बैठक प्रदेशाध्यक्ष कामरेड जगदीश भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें राज्य से आए हिमाचल ट्रांसपोर्ट वरकर्स यूनियन, हिमाचल पीडब्ल्यूडी आईपीएच मजदूर यूनियन, इंडस्ट्रीज वरकर्स यूनियन के अलावा अन्य यूनियनों से लगभग 60 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यूनियन के उप-महासचिव कामरेड नानक शांडिल ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया, जिस पर सभी ने विचार-विमर्श किया। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष कामरेड जगदीश भारद्वाज ने कहा कि आज प्रदेश का तमाम मजदूर-कर्मचारियों का उत्पीड़न केंद्र की सरकार द्वारा कारपोरेट जगत के हितों की रक्षा में बनाए गए श्रम कानूनों द्वारा जोरों पर चल रहा है। इसका एटक पुरजोर विरोध करती है और मांग करती है कि सरकार द्वारा बनाए गए श्रम संहिता को मजदूरों, कर्मचारियों और आम जनता के हितों में वापिस लिया जाए।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी चुनाव में भाजपा की जन विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए एटक प्रदेश में वाम मोर्चा एवं प्रगतिशील, धर्मनिरपेक्ष कांग्रेस प्रत्याशियों का समर्थन करेगी। एटक के कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड शशि पंडित ने देश व प्रदेश में आज के हालात पर अपने विचार रखे। इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस एटक के केरल के ऐलापूजा में 16 से 20 दिसंबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय महाधिवेशन के लिए प्रदेश से 10 प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष जगदीश भारद्वाज व महासचिव देवकी नंदन चौहान के नेतृत्व प्रदेश के मजदूरों व कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करेगा।