Chahal TV: क्या-क्या खाते हैं रोहित, विराट समेत टीम इंडिया के खिलाड़ी, युजवेंद्र चहल ने ‘चहल टीवी’ कर दिया खुलासा

Chahal TV: हर कोई जानना चाहता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत पूरी भारतीय टीम खाने में क्या खाती है। टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने चहल टीवी पर फैंस को ड्रेसिंग रूम का टूर करवाया। उन्होंने इस दौरान फूड कॉर्नर पर टीम के आने का मेन्यू बताया।

chahal tv
रायपुर: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेलने के लिए टीम इंडिया (IND vs NZ) रायपुर में है। यहां के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम पर पहला इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। इस मैच से पहले टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपने चहल टीवी के साथ वापस लौटे। उन्होंने फैंस को रायपुर के स्टेडिमय का दौरा करवाया। उन्होंने ड्रेसिंग रूम दिखाया और साथ ही बताया कि खिलाड़ियों को क्या-क्या खाने में मिलता है।

क्या खाते हैं भारतीय खिलाड़ी?

वीडियो में युजवेंद्र चहल फूड कॉर्नर के पास जाकर दिखाते हैं कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को खेलने के लिए क्या मिलता है। चहल ने कहा- हम आपको फूड कॉर्नर के पास लेकर चलते हैं। आप सोच रहे होंगे कि हम लोग क्या-क्या खाते हैं। तो आप देख सकते हैं- नान है, स्टीम राइस, जीरा राइस, दाल टमाटर, आलू जीरा, पनीर टमाटर कट, ग्रीन वेजीटेवल, पास्ता एंड मिक्स सॉस, हक्का नूडल्स।’

रोहित शर्मा ने उड़ाया मजाक

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वीडियो के दौरान ही युजवेंद्र चहल का मजा उड़ा दिया। चहल के पास से गुजर रहे रोहित शर्मा ने उनसे हाथ मिलकर कहा- अच्छा फ्यूचर है तुम्हारा। इसपर लेग स्पिनर चहल हंसने लगे। इसके साथ ही चहल ने ईशान किशन से भी बात की। उन्होंने ईशान से पूछा कि जब आपने 200 बनाया था तो उसमें मेरा कितना योगदान था।

प्लेइंग इलेवन से चल रहे बाहर

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे हैं। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच खेलने का मौका मिला था। फील्डिंग के दौरान चहल को चोट लग गई। दूसरे मैच में कुलदीप यादव को खेलने का मौका मिला। उन्होंने तीन विकेट झटक लिये। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच में दो और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में भी दो विकेट लिये। इसकी वजह से चहल को बाहर बैठना पड़ रहा है।