रिवालसर में चेन स्नैचिंगः नशे के लिए महिला का मंगलसूत्र झपटा, दोनों युवक गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश में नशा युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. आलम यह है कि नशे की लत को पूरा करने के लिए के अब युवा चोरी, चेन स्नैचिंग और अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का है. यहां पर महिला के मंगलसूत्र को स्नैच करने के आरोप में पुलिस ने दो स्कूटी सवार युवकों को गिरफ्तार किया है. एक गिरफ्तारी घटना के दौरान ही हो गई थी, जबकि अब दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट ने दोनों को दो दिन के रिमांड पर भेजा है.

दरअसल, बुधवार को मंडी जिले के रिवालसर में दोनों स्कूटी सवार युवकों ने महिला के गले से मंगलसूत्र झपट लिया. आरोपियों की पहचान शरीफ मोहम्मद निवासी पंडोह और आरोपी गुरदेव सिंह, पैलेस कॉलोनी, मंडी के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए उन्होंने चेन स्नैचिंग की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विरुद्ध भारतीय दंड संहिता 323, 382, 279, 337 व 34 आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज किया है.

एक युवक को ग्रामीणों ने दबोचा था
दरअसल, बुधवार को जब यह महिला रिवालसर के घोड़ में बस से उतर कर अपने मायके से घर जा रही थी तो रिवालसर की ओर से दो युवक स्कूटी पर आए और महिला के पास खड़े हो गए. बाद में दोनों ने महिला के गले से झपट मारकर उसका मंगलसूत्र छीन लिया. हालांकि, मंडी के पैलेस कालोनी निवासी आरोपी को ग्रामीणों ने दबोचा लिया था. गुरुवार को दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी हुई. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि महिला के गले से मंगलसूत्र उड़ा लेने वाले दोनों आरोपी काबू कर लिए ‌गए हैं. दोनों को दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है और मंगलसूत्र का पता नहीं लगा है. नशे की लत को पूरा करने के लिए दोनों ने चेन स्नैचिंग की है.