Chaiti Durga Puja 2023: चैत्र नवरात्रि का आरंभ इस साल मार्च के महीने में होने जा रहा है। इसी दिन से हिंदू नववर्ष भी आरंभ भी हो जाएगा। चैत्र नवरात्र का आरंभ अबकी बार बुधवार को हो रहा है। ऐसे में इस साल चैत्र नवरात्रि पर बनने वाली वर्ष कुंडली बताती है इस साल खूब वर्षा होगी।
अपना यह राशिफल हर दिन ईमेल पर पाने के लिए क्लिक करें – सब्सक्राइब करेंक्लिक करे
Chaitra Navratri 2023 Start Date: चैत्र नवरात्रि 22 मार्च दिन बुधवार से शुरू होने जा रही है। इसी दिन से पिंगल नामक संवत भी शुरू होगा। इस साल चैत्र नवरात्रि पर माता का वाहन नाव होगा जो इस बात का संकेत है इस साल खूब वर्षा होगी। पूरे साल चार नवरात्रि आती है जिनमें आश्विन और चैत्र मास की नवरात्रि सबसे ज्यादा समाज में प्रचलित है। कहा जाता है कि सतयुग में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध और प्रचलित चैत्र नवरात्रि थी, इसी दिन से युग का आरंभ भी माना जाता है। इसलिए संवत का आरंभ में चैत्र नवरात्रि से ही होता है।
चैत्र नवरात्रि में अबकी बार पूरे नौ दिनों की नवरात्रि होगी। नवरात्रि के दौरान तीन सर्वार्थ बार सिद्धि योग 23 मार्च, 27 मार्च, 30 मार्च को लगेगा। जबकि अमृत सिद्धि योग 27 और 30 मार्च को लगेगा। रवि योग 24 मार्च, 26 मार्च और 29 मार्च को लगेगा। और नवरत्रि के अंतिम दिन रामनवमी के दिन गुरु पुष्य योग भी रहेगा। आइए जानते हैं इन शुभ योगों के बीच चैत्र नवरात्रि की प्रमुख तिथियां, किस दिन किस देवी की पूजा होगी।
चैत्र नवरात्रि 2023 की तिथियां घट स्थापना डेट
- चैत्र नवरात्रि पहला व्रत मां शैलपुक्षी कू पूजा, घटस्थापना – 22 मार्च 2023
- चैत्र नवरात्रि दूसरा व्रत मां ब्रह्मचारिणी की पूजा – 23 मार्च 2023
- चैत्र नवरात्रि तीसरा व्रत मां चंद्रघंटा की पूजा – 24 मार्च 2023
- चैत्र नवरात्रि चौथा व्रत मां कूष्मांडा की पूजा – 25 मार्च 2023
- चैत्र नवरात्रि पांचवा व्रत मां स्कंदमाता की पूजा – 26 मार्च 2023
- चैत्र नवरात्रि पांचवा व्रत मां कात्यायनी की की पूजा – 27 मार्च 2023
- चैत्र नवरात्रि छठा व्रत मां कालरात्रि की पूजा की की पूजा – 28 मार्च 2023
- चैत्र नवरात्रि सातवां व्रत मां महागौरी की पूजा की की पूजा – 29 मार्च 2023
- चैत्र नवरात्रि आठवां व्रत मां महागौरी की पूजा की की पूजा – 30 मार्च 2023, राम नवमी तिथि