The drug trade started in Solan as soon as the educational institution opened

नौ माह में एक करोड़ पन्द्राह लाख के जिला सोलन में हुए चालान : एएसपी अशोक वर्मा

सोलन में यातायात नियमों की उलंघना करने पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है | जो भी नियम तोड़ता पाया जाता है उस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए 500 रूपये से लेकर 5000 रुपए तक का चालान किया जा रहा है | यह जानकारी ASP ASHOK VERMA   ने मीडिया को दी | उन्होंने बताया कि सोलन जिला में यातायात नियमों की बहुत ज़्यादा उलंघना की जा रही थी | बिना हैलमेट डाले युवा दोपहिया वाहन चला रहे थे जिसकारण दुर्घटनाओं में युवाओं को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है | ज़्यादातर चालक कार में सीट बैल्ट नहीं लगा रहे थे | जिसके चलते सोलन पुलिस ने सख्त कार्रवाई अमल में लाई और उनके चालान कर उन्हें भविष्य में नियमों की उलंघना न करने की सलाह भी दी | 
                   अधिक जानकारी देते हुए ASP ASHOK VERMA SOLAN   ने बताया कि पुलिस ने सोलन जिला में यातायात नियमों की उलंघना करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई है | जिसके तहत जनवरी माह से लेकर सितंबर माह तक करीबन 56 हज़ार चालान काटे है और एक करोड़ पन्द्राह  लाख उन्तालीस हज़ार रूपये जुर्माना भी लगाया है | उन्होंने कहा कि सोलन पुलिस की यह सख्ती लगातार बढ़ती रहेगी और किसी भी व्यक्ति को जो नियमों की उलंघना करते पाया जाता है उसे बक्शा नहीं जाएगा | उन्होंने बताया कि यह चालान बिना हैलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों के साथ साथ रैश ड्राइविंग और ड्रिंक  एन्ड ड्राइव के तहत किए गए है |