चंबा: पांगी के आंगनबाड़ी केंद्र में बांट दिया एक्सपायरी खाद्य उत्पाद

रोशन लाल ने बताया कि जब प्रशासन ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की तो स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री संकल्प हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत दर्ज करवाई है।
जनजातीय क्षेत्र पांगी के आंगनबाड़ी केंद्र फिंडपार में एक्सपायरी डेट के खाद्य उत्पाद गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को आवंटित कर दिए गए। परिजनों ने जब अनाज के पैकेट खोलकर देखे तो उसके अंदर कीड़े नजर आए। पैकेट पर पैकिंग डेट भी जनवरी 2021 की थी। उसमें साफ तौर पर लिखा था कि पैकिंग के छह माह तक ये उत्पाद खाने लायक हैं। जबकि, एक वर्ष बीतने के बाद 2022 में इन उत्पादों को आवंटित किया जा रहा है।

इसे लेकर फिंडपार के व्यक्ति रोशन लाल राणा ने एसडीएम पांगी को लिखित में शिकायत की है। रोशन लाल ने बताया कि जब प्रशासन ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की तो स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री संकल्प हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत दर्ज करवाई है। इन दिनों पांगी घाटी देश दुनिया से कटी हुई है। ऐसे में एक्सपायरी खाद्य उत्पाद खाने से कोई बच्चा या गर्भवती गंभीर बीमार होते हैं तो उन्हें उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाना आसान नहीं होगा।

वहीं, आवासीय आयुक्त पांगी बलबान चंद का कहना है कि उनके ध्यान में यह मामला लाया गया है। प्रशासन इसमें पूरी छानबीन करवा रहा है। इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। गोर हो कि सरकार के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केंद्रों के जरिये न्यूट्रिशन के रूप में गर्भवतियों और बच्चों को दाल, बिस्कुट, दलिया, दूध, तेल आवंटित किया जाता है।